राष्ट्रीय
घरौंडा में बड़ा हादसा, तेल टेंकर में लगी आग, 2 लोग जिंदा जले
सत्यखबर घरौंडा (विवेक राणा) – घरौंडा के कुत्ताना गांव चौक पर रिफाइनरी से आये कचरे का कैप्सूल टैंकर वेल्डिंग करने के लिए आया जिसमें गैस के कारण वेल्डिंग करते समय ब्लास्ट हो गया ,मौके पर वेल्डिंग करने वाले पिता और पुत्र की मौत हो गई और दुकान पर आए एक मोटरसाइकिल चालक गंभीर हालत में घायल हो गया हादसे के कारण रोड से गुजरने वाला एक राहगीर भी ब्लास्ट का शिकार हुआ स्थानिये निवासियों के अनुसार ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि सबकी आंखें खुली की खुली रह गई ब्लास्ट के कारण कैंटर का पिछला ढक्कन इतनी जोर से खंभे से टकराया और फिर गुरुद्वारे की तरफ रुख कर लिया मौके पर घरौंडा एस एच ओ और घरौंडा डीएसपी पहुंचे फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर हालात को काबू किया।
मौके पर मौजूद एक्स सरपंच कुत्ताना जोगा सिंह ने बताया कि हम घर के अंदर घर बैठे थे ब्लास्ट की इतनी जोरदार आवाज सुनकर हम बाहर निकले तो देखा एक व्यक्ति जिसके चारों तरफ शरीर में आग लगी हुई है हमने उसे बरसीन के खेत में लिटाया और आग बुझाई उसके बाद हमने दुकान की तरफ देखा तो धुआ धुआ हो रहा था और दुकान धू-धू कर कर जल रही थी और दुकान के अंदर आग ही आग लगी हुई थी हमने मौके रिफाइनरी अफसरों को सूचना दी तो उन्होंने मौके पर फायर ब्रिगेड भेजी जब दुकान के अंदर जाकर देखा तो दो व्यक्ति जलकर मौत हो गई थी।
घरौंडा डीएसपी रामदत्त ने बताया कि हमें मुनक चौकी से सूचना प्राप्त हुई थी कि को कुत्ताना चौक पर तेल के कचरे को उठाने वाले कैंटर में ब्लास्ट हुआ है मौके पर आकर पता चला दो व्यक्तियों की मौत हो चुकी है पिता पुत्र है और दो व्यक्तियों दो व्यक्ति घायल अवस्था में पानीपत हॉस्पिटल भेज दिए गए हैं और मुकदमा दर्ज कर कर छानबीन की जा रही है की आग लगने के कारण पता लग सके।