होली खेलकर रेलवे ट्रैक पर सैल्फी ले रहे बच्चे की मौत
सत्यखबर तरावड़ी (रोहित लामसर) – होली पर्व के दिन ट्रेन की चपेट में आने से एक 14 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। जिससे होली के रंग में भंग पड़ गया और परिजनों में होली पर्व की खुशियों की जगह मातम फैल गया। मिली जानकारी के अनुसार विजय निवासी वार्ड नंबर-6 फुट्टी तरावड़ी जब होली पर्व खेलकर गांव तखाणा में कुछ काम के लिए गया तो वह रेलवे ट्रैक पर सैल्फी ले रहा था। पीछे से आ रही ट्रेन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से 14 वर्षीय विजय के शव के चिथड़े-चिथड़े उड़ गए। आसपास से गुजर रहे लोगों ने जब बच्चे का शव ट्रैक के बीच में पड़े देखा तो आसपास लोगों की भीड़ एकत्रित हो गया। लोगों की मदद से मृतक की पहचान विजय निवासी फुटटी तरावडी के रूप में हुई है। तुरंत इसकी सूचना रेलवे प्रशासन को दी गई। रेलवे पुलिस के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने विजय के शव को उठाकर कल्पना चावला मैडिकल कॉलेज भिजवाया। जहां मृतक का पोस्टमार्टम करके शव परिजनों को सौंपा गया है।