राष्ट्रीय सेवा योजना का मुख्य उद्देश्य सहयोग, देशभावना व समर्पण है- डॉ. अनुपम भाटिया
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
एसडी महिला कॉलेज में सात दिवसीय एनएसएस कैंप का समापन हो गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज प्राचार्या डॉ. पूनम शर्मा ने की। कैंप में मुख्यातिथि के तौर पर सीआरएसयू से एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनुपम भाटिया पहुंचे। स्वयंसेविकाओं द्वारा पीपीटी के माध्यम से विगत छह दिवसीय शिविर में हुई गतिविधियों को दर्शाया। साथ ही इन दिनो में स्वयंसेविकाओं ने जो कुछ भी सीखा उसका प्रदर्शन भी किया गया। डॉ अनुपम भाटिया ने स्वयंसेविकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का मुख्य उद्देश्य सहयोग, देश भावना तथा समर्पण है और इस उद्देश्य को स्वयंसेविकाओं ने पूर्ण कया। उन्होंने स्वयंसेविकाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि सीखने का कोई अवसर कभी भी नही गंवाना चाहिए।
उन्होंने आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी व सफल जीवन की कामना करते हुए स्वयंसेविकाओं को समापन समारोह की बधाई दी। तत्पश्चात सात दिवसीय शिविर की यादों को संजो कर रखने के लिए एक स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मनित किया गया। प्राचार्या द्वारा गीता भाषण में प्रथम मोनिका, कविता पाठ प्रतियोगिता में प्रथम मधु, मंच संचालन में बेहतरीन वक्ता तनु व एकता को इनाम देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एनएसएस प्रभारी सुमनलता, डॉ. शालू सचदेवा, डिंपी आदि मौजूद रहे।