हरियाणा

चश्मा उतार कई लोगों ने थामा फूल का दामन

सत्यखबर तरावड़ी (रोहित लामसर) – विधायक भगवानदास कबीरपंथी के नेतृत्व में कई इनैलों कार्यकर्ताओं ने चश्मा उतारकर फूल का दामन थामा। भाजपा की नीतियों से खुश होकर उन्होंने भाजपा में आस्था जताई। तरावड़ी मंडल के गांव भैणीखुर्द में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान स. जरनैल सिंह के नेतृत्व में कई लोगों ने विधायक भगवानदास कबीरपंथी के नेतृत्व में इनैलों को अलविदा कहते हुए भाजपा का दामन थामा।

विधायक भगवानदास कबीरपंथी ने भाजपा में शामिल सभी लोगों का फूल-मालाओं से स्वागत करते हुए कहा कि सभी लोगों को भाजपा पार्टी में पूरा मान-सम्मान मिलेगा। लोगों ने भी विधायक कबीरपंथी का पटका पहनाकर व शॉल भेंट कर जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर कष्ट निवारण समिति के सदस्य देंवेंद्र कामरा, हरियाणा नंबरदार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अनिल सुल्तानपुर, जरनैल सिंह, विरेंद्र सिंह उर्फ सूबा समेत कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button