राष्‍ट्रीय

आदि धर्म समाज का उद्देश्य समाज में सामाजिक कुरीतियों को दूर करना – दर्शन रत्न रावण

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

आदि धर्म समाज के प्रमुख शुक्राचार्य दर्शन रत्न रावण गांवो के दौरे के दौरान गांव डूमरखा कलां के अम्बेडकर चौक पर पहुंचे। जहां आदि अंबेडकर अन्दोलन की टीम ने उनका स्वागत किया। दर्शन रत्न रावण ने वाल्मीकि बस्ती में समाज के लोगों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को जाना। उन्होंने वाल्मीकि समाज को जनसंख्या के आधार पर अलग आरक्षण देने, सीवरेज में होने वाली हत्याओं पर रोक, कर्मचारियों को पक्का करने, दुर्घटना होने पर पीडि़त परिवार को 5 लाख मुआवजा, एक सदस्य को नौकरी, ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को स्थाई रूप से पक्का किया जाए आदि मांगों को लेकर आदि को लेकर वो पूरे भारत का दौरा कर रहे हैं।

Rishikesh News: राफ्टिंग करते समय नदी में गिरने से युवक की मौत! जानें क्या थे हादसे के कारण
Rishikesh News: राफ्टिंग करते समय नदी में गिरने से युवक की मौत! जानें क्या थे हादसे के कारण

हल्काध्यक्ष विनोद डूमरखा ने कहा कि शुक्राचार्य दर्शन रतन रावण का मिशन समाज से नशाखोरी, अंधविश्वास और अनपढ़ता को दूर करना है और वह मंजिल भी दूर नहीं। उन्होंने कहा कि आदि धर्म समाज का उद्देश्य समाज में सामाजिक कुरीतियों को दूर करना है। इस मौके पर राष्ट्रीय प्रचारक कैलाश पुरूषार्थी, नरेश मतंग, संजय कालवन, मुकेश वाल्मीकि, विनोद डूमरखा, विकास राणा, तन्मय वाल्मिकन, सुनेत, रोहताश राणा, जोरा, सोनू सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।

Nishikant Dubey की टिप्पणी पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, विपक्षी दलों ने की कड़ी आलोचना
Nishikant Dubey की टिप्पणी पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, विपक्षी दलों ने की कड़ी आलोचना

Back to top button