हरियाणा

मुर्राह भैंस सपना ने प्रतियोगिता में जीता 11 हजार रूपये का इनाम

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

गांव बरसोला में मुर्राह भैंस पालन कल्याण संघ, हरियाणा के तत्वाधान में राष्ट्रीय मुर्राह पशुधन प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर की सैकड़ों की संख्या में मुर्राह नस्ल की भैंसों ने भाग लिया था। प्रतियोगिता में गांव बदोवाला के पशुपालक अनिल गोयत की मुर्राह भैंस ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई थी। जिसमें 2-4 दांत झोटी ने अन्य भैंसों को पछाड़कर प्रतियोगिता मेंं प्रथम स्थान हासिल किया। प्रथम स्थान प्राप्त करने पर मुर्राह भैंस पालन कल्याण संघ की ओर से 11 हजार रूपये व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Hisar News: हांसी में अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई, पुलिस के जख्मी जवान की हालत कैसी है?
Hisar News: हांसी में अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई, पुलिस के जख्मी जवान की हालत कैसी है?

भैंस के विजेता बनने पर पशुपालक अनिल गोयत ने बताया कि वो भैंस की अपने बच्चों की तरह पूरी सेवा करते हैं। उन्होंने बताया कि भैंस ने पहली ही प्रतियोगिता में भाग लिया था और पहला इनाम जीता। उन्होंने कहा कि उनको मुर्राह नस्ल की भैंस पालने का शौक है, वो उनकी देखभाल अच्छी तरह से करते हैं। इस प्रतियोगिता से उनको हौंसला मिला है, वो आगे भी भैंस को प्रथम लाने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि हरदीप सिंह ने अनिल गोयत को बधाई दी।

Vinay Narwal की बहन की दर्द भरी बातें, 'भाई को देखा है हंसते हुए, आज उसे नहीं देख सकती'
Vinay Narwal की बहन की दर्द भरी बातें, ‘भाई को देखा है हंसते हुए, आज उसे नहीं देख सकती’

Back to top button