हरियाणा

रमेश भारद्वाज फिर बने सफीदो बार एसोसिएशन के प्रधान, जानिए पूरे चुनाव का अपडेट

सत्यखबर सफीदों (ब्यूरो रिपोर्ट) – सफीदो बार एसोसिएशन के चुनाव में एक बार फिर रमेश भारद्वाज ने प्रधान पद पर कब्जा किया । उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी हरीश विशिष्ट को 39 वोट से हराकर जीत हासिल की। वहीं सचिव पद के लिए जितेंद्र राणा मुवाना 61 वोटों से विजय विजय हुए। इसके अलावा राकेश सैनी को सर्वसम्मति से उप प्रधान चुन लिया गया।

बता दें कि बार एसोसिएशन के 2019 20 के लिए चुनाव घोषित हुए थे जिसमें पूर्व प्रधान रमेश भारद्वाज और एडवोकेट हरीश वशिष्ट ने नामांकन किया था। चुनाव के दौरान कुल 147 वोट पोल हुए ।जिनमें से रमेश भारद्वाज को 93 वोट प्राप्त हुए जबकि हरीश वशिष्ठ 54 मतों के साथ चुनाव हार गए।

इस अवसर पर एडिशनल जज प्रवेश सिंगला व कपिल ने सभी विजेता पदाधिकारियो को बधाई दी। एक बार फिर प्रधान बने रमेश भारद्वाज ने कहा कि गत वर्ष में हुए विकास कार्यो पर सभी साथियों ने मोहर लगाई है। आगामी वर्ष में भी मैं इसी प्रकार सेवा करूँगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button