मेडिकल कालेज में वेतन नहीं मिलने से नाराज कर्मचारियों ने शुरू की हड़ताल
सत्यखबर, नूंह मेवात – राजकीय शहीद राजा हसन खान खान मेवाती मेडिकल कालेज नल्हड में सैकड़ों वार्ड ब्यॉज कर्मचारी दो दिन से हड़ताल पर हैं। हड़ताल पर जाने की वजह वेतन नहीं मिलना है। कर्मचारियों को महंगाई के इस दौर में तीन महीने का वेतन नहीं मिलने से घर चलाना भारी हो गया है। सोमवार से हड़ताल पर गए कर्मचारियों की वजह से मेडिकल कालेज में कामकाज पर इसका असर पड़ रहा है। वार्ड ब्याज के मुताबिक दो माह का वेतन ऑस्कर कंपनी जिसके पास टेंडर था और मौजूदा कम्पनी जिसके पास ठेका है , उस पर भी एक माह का वेतन बकाया है। निदेशक से लेकर एमएस ऑफिस में कर्मचारी वेतन को लेकर बार – बार धक्के खा चुके हैं ,लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। नाराज कर्मचारियों ने वेतन को लेकर सोमवार से हड़ताल शुरू कर मेडिकल कालेज प्रशासन और ठेकेदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मेडिकल कालेज में तक़रीबन 260 वार्ड बॉयज लगे हुए हैं। सुरक्षा से लेकर डोक्टरों की मदद के लिए इनकी तैनाती की गई है। कर्मचारियों ने तो टूक शब्दों में कहा कि अगर वेतन नहीं मिला तो इसी तरह अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी। भीषण गर्मी में वार्ड ब्यॉज मेडिकल कालेज के मुख्य द्वार के पास टेंट के नीचे धरने पर बैठे हुए हैं। मेडिकल कालेज इस मामले में दिलचस्पी लेता दिखाई नहीं दे रहा है। महिला कर्मचारियों ने तो यहां तक कह दिया कि घर चलाना तो दूर अब तो डयूटी पर आने जाने के लिए किराये के लिए भी रुपये नहीं बचे हैं।