हरियाणा

आरपीआई अपने दम पर लड़ेगी लोकसभा चुनाव – सुनील गहलावत

सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) की एक बैठक नगर के ब्राइट फ्यूचर स्कूल में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रैस प्रवक्ता सुनील गहलावत ने की। इस मौके पर क्षेत्र के अनेक युवाओं ने अनेक दलों को छोडक़र रिपब्लिकन पार्टी में अपनी आस्था व्यक्त की। इस अवसर पर लव बहोत को जिला जींद युवा प्रधान, सन्नी को युवा संगठन मंत्री हलका सफीदों, रोहित को सफीदो का युवा उपाध्यक्ष, साहिल को युवा ग्राम सहानपुर अध्यक्ष, प्रवीण सफीदों को सफीदों हल्का युवा सचिव, सन्नी सैनी को वार्ड 9 का युवा अध्यक्ष, रवि सहानपुर को हल्का युवा महासचिव, अमन बसीनी को ग्राम युवा अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

शामिल होने वाले युवाओं व नवनियुक्त पदाधिकारियों का सुनील गहलावत ने मालाएं पहनाकर स्वागत किया। अपने संबोधन में सुनील गहलावत ने कहा कि पार्टी हरियाणा में कुछ सीटों पर अपने दम पर चुनाव लड़ रही है। पार्टी ने हरियाणा अध्यक्ष अनिल बाबा व एडवोकेट अनिल को अंबाला सीट से प्रत्याशी बनाया है। जल्द ही पार्टी आलाकमान केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले के मार्गदर्शन एवं राष्ट्रीय महासचिव डा. मोहनलाल पाटिल के आदेशानुसार जल्द ही और सीटों पर भी अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करेंगे। इस मौके पर मुख्य रूप से नीरज सहानपुर, सुरेश बल्ला, रवि, ममता भाटिया व आशा अरोड़ा सहित काफी तादाद में लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button