राष्ट्रीय
पर्रीकर की हेल्थ कंडीशन पर फेक न्यूज़ फ़ैलाने वाला गिफ्तार
पर्रीकर की हेल्थ कंडीशन पर फेक न्यूज़ फ़ैलाने वाला गिफ्तार
सत्यखबर इंडिया – गोवा पुलिस क्राइम ब्रांच ने बुधवार को एक व्यक्ति को गिफ्तार किया है जो मुख्यमंत्री मनोहर पर्रीकर को लेकर सोशल मीडिया पर फेक न्यूज़ फैला रहा था। गौरतलब है की मुख्यमंत्री वर्तमान में अमेरिका में अपना इलाज करा रहे हैं। 21 मार्च को पर्रीकर के निजी सचिव रुपेश कमात ने बताया था की मुख्यमंत्री अब पहले से ठीक हैं।
केनेथ सिल्वेइरा नामक व्यक्ति ने फेसबुक पर लिखा था “अभी अभी पता चला है की पर्रीकर नहीं रहे”। इस व्यक्ति को इंडियन पेनल कोड की धारा 505 (अफवाह फैलाना और आतंक बनाना) के तहत की गिफ्तार किया है। (सौजन्य – एएनआई)