हरियाणा

झोझू कलां के पावर हाउस में भीषण आग, कड़ी मशक्कत से पाया आग पर काबू

आग लगने से करीब 20 गांवों की बिजली हुई बाधित

सत्यखबर, चरखी दादरी (विजय कुमार) – जिले के कस्बा झोझू कलां के पावर हाउस में आज सुबह अचानक ओवरलोड होने से शार्ट-सर्किट के कारण ट्रांसफार्मर में भीषण आग लग गई। जिसके कारण बिजली निगम को लाखों का नुकसान हुआ है। आग लगने के आसपास करीब 20 गांवो की बिजली आपूर्ति बाधित हो गईञ ग्रामीणों द्वारा को सूचना देने के बाद कई घटों की देरी से पहुंची अग्निशमन की गाडिय़ों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जब तक एक ट्रांसफार्मर जल कर राख हो गया।

पॉवर हाउस से शिफ्ट अटन्डेंट सोमबीर ने बताया कि उन्होंने आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को दे दी थी ,लेकिन काफी देरी बाद अग्निशमन गाड़ी मोके पर पहुंची। उन्होंने आग लगने का कारण शार्टसर्किट बताया है।

वहीं व्यापार मंडल के प्रधान कुलदीप व समाजसेवी सोमबीर बादल ने बताया कि बार-बार बिजली निगम को ओवर लोडिंग की शिकायत कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि यहां क्रशरों के कारण बिजली की खपत अधिक है। जिसके कारण यहां बार-बार बिजली बाधित होती है। इसलिए अलग से पावर हाउस की भी मांग की जा चुकी है। लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही। अब यह उनकी लापरवाही के कारण बडा हादसा हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button