जाखल चंडीगढ़ रोड पर अल्टो कार व बाइक में भिड़ंत
सत्यखबर जाखल (दीपक कुमार) – जाखल चणडीगढ रोड पर कार व बाईक में भिंडत हो गई जिसमे मौके पर ही बाइक सवार की मौत हो गई। जाखल के चंडीगढ़ रोड पर पंजाब सीमा पर पेट्रोल पंप के सामने एक आल्टो कार व एक बाइक सवार कि बड़े जोरदार भिड़ंत हो गई जिस में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई बाइक सवार मनी सिंह पुत्र छोटा सिंह गांव कूदनी, जाखल का रहने वाला था वह किसी काम से लहरा की तरफ से जाखल की ओर आ रहा था ।लगभग 10:30 बजे के समय वह चंडीगढ़ रोड पर जाखल की तरफ से आ रही कार से पेट्रोल पंप के सामने दोनों की भिड़ंत हो गई जिस में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।
कार चालक मौके पर से अपनी कार लेकर फरार हो गया। लोगों ने इस भिड़ंत की सूचना चोटिया थाने में दी और पुलिस ने मौके पर बाइक सवार को जाखल हॉस्पिटल में पहुंचाया बाद ने पंजाब पुलिस ने उस का पोस्ट मार्टम हेतू मूनक थाना ले जाया गया इस मामले की जानकारी उसके परिजनों को दें दी है। पंजाब चोटिया चोकी चमकोर सिह ने कहा कि शव को पोस्ट मार्टम हेतू मूनक हसपताल भेज दिया गया है। ओर अज्ञात कार चालक पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।