हरियाणा

राज्य व केंद्र स्तर पर सरकार के समक्ष समस्याएं रख करवाया जाएगा हल – धर्मबीर

सत्यखबर महेंद्रगढ़ (राधेश्याम) – भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से दूसरी बार सांसद बनने पर सांसद धर्मबीर सिंह ने महेन्द्रगढ़ में अपने धन्यवादी दौरे के साथ गांवों की पंचायतों, कार्यकर्ताओं की समस्या सुनी और उनका जल्द समाधान कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने ने कहा कि अभी तो अपने धन्यवाद दौरे के साथ लोगों की समस्या भी सुन रहे हैं, लेकिन आगे समय अनुसार अधिकारियों को साथ लेकर भी लोगों की मौके पर समस्याओं को सुना जाएगा।

सांसद ने ग्रामीणों व पंचायतों से प्रस्ताव मांगे हैं ताकि विकास कार्यों को तेज गति दी जा सके। सांसद स्थानीय बीडीओ ब्लॉक परिषर में समस्या सुनने पहुंचे। इस अवसर पर उनके सामने बिजली, पानी, सड़क, गली निर्माण सहित अनेक समस्या सामने आई ।जिनके समाधान के लिए उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द वे सभी समस्याओं के सम्बंध में सम्बंधित विभागों और प्रदेश के मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे।कहा कि छोटे स्तर की समस्याओं को अधिकारियों के द्वारा जल्द हल करवा दिया जाएगा और कुछ प्रदेश व केंद्र स्तर की जो मांगे हैं उनको लिखित रूप में प्रपोजल बनाकर केंद्र व प्रदेश सरकार के समक्ष रखेंगे।

धर्मबीर सिंह ने भिवानी महेन्द्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र में बड़े बहुमत से जीत दिलाने पर शहरवासियों व ग्रामीणों का आभार जताते हुए कहा कि जिस उमंग के साथ जनता ने उनपर विश्वास जताकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को मजबूत किया है ,उतनी ही मजबूती से जनता के विश्वास पर वे लोगों के बीच मे रहेंगे। उन्होंने कहा कि वे धन्यवादी दौरे के साथ गांवों की समस्याओं को भी सुन रहे हैं। कहा कि ग्रामीणों की जो भी समस्या हैं चाहे समस्या सामुहिक हो या व्यक्तिगत वे उन्हें लिखत में अपने मोबाईल नम्बर,नाम सहित उन्हें दर्ज करवाए ताकि वे अपने मास्टर प्लान के तहत उन्हें जल्द सही करवा सकें।

उन्होंने कहा कि पीछे के 5 वर्ष के शेष कार्य को गति देना है और आगे के 5 वर्ष में किए जाने वाले विकास कार्यों के लिए प्रपोजल तैयार किया जा रहा है ताकि गांव व शहरों में कोई भी समस्या न खड़ी हो सके।केंद्र,प्रदेश और गांव स्तर की योजनाओं को सिरे चढ़ाया जा सके।प्राथमिक तौर पर हमारा टारगेट है कि पहले पेयजल, दूसरे स्थान पर पशुओं के लिए पानी तालाबों में,तीसरे स्थान पर खेतों को पानी।क्योंकि अधिक गर्मी के चलते लोगों को पेयजल मुहैया करवाना बहुत जरूरी है।सरकार पानी के लिए बड़े स्तर पर प्रोजेक्ट बनाकर काम कर रही है।आगे आने वाले समय मे ये बड़े प्रोजेक्ट पूरे होने पर काफी हद तक प्रदेश में पानी की समस्या दूर हो जाएगी। कुछ समस्याएं सांसद ने अधिकारियों से बात कर जल्द हल करने का आश्वासन दिया है।

चौधरी धर्मवीर सिंह ने कहा कि वैसे तो वोटों की गिनती भले ही 23 मई को हुई हो लेकिन 12 मई को ही आप लोगों ने नतीजा दे दिया था। अब एक बदलाव का समय है और आम हिंदुस्तानी ये मान के चलता है कि इस बार का जो 5 साल है इसमें देश और तरक्की करेगा चाहे वह शहर की बात हो, गांव की बात हो या प्रदेश की बात हो। मामला चाहे बिजली का हो, पानी का हो, हेल्थ का हो या एजुकेशन का हो, रोड कनेक्टिविटी हो या रेलवे कनेक्टिविटी। बेरोजगारी की बात हो यह सारी की सारी परेशानियां देखते हुए अगर हम किसी के नेतृत्व में आगे बढ़ सकते हैं तो वह केवल नरेंद्र मोदी हैं। इसीलिए इस बार प्रदेश की जनता ने अपने लोकसभा क्षेत्र के निवासियों ने धर्म जाति और क्षेत्र के नाम से ऊपर उठकर केवल देश के नाम पर पहली दफा इतने मार्जन से वोट दिए हैं।

यह तो शुक्र है कि मशीन लगी हुई थी अगर हाथ की गिनती होती तो शायद एक महीना निकल जाता। आप लोगों ने जो मजबूती भारतीय जनता पार्टी और नरेंद्र मोदी को दी है आप और हम सब विश्वास करते हैं इसी ताकत से नरेंद्र भाई मोदी देश के विकास के लिए और ज्यादा काम कर पाएंगे। मैं मानता हूं कि कुछ छोटी-मोटी चीजें ऐसी हैं जिनकी वजह से हम पीछे रह जाते हैं। मेरी महेंद्रगढ़ शहर वासियों से प्रार्थना है कि सरकार की तरफ से पूरा पैसा आने के बावजूद हम कहीं ना कहीं आपस में झगड़ बैठे हैं। खासकर नगर परिषद या नगरपालिका को मिलजुल कर काम करके आगे बढ़ना चाहिए था। जहां इतना पैसा पड़ा हो और लोगों को तकलीफ हो और मैं यह मान के चलता हूं कि इतनी तकलीफ के बावजूद भी लोगों ने जीत की ढोल ठोक दी जो की बहुत बड़ी बात है।

कहीं ना कहीं प्रशासनिक तौर पर ओर राजनीतिक तौर पर हमारी मजबूरी रही है कि हम वह पैसा नहीं खर्च करवा पाए। मेरी आप सब से यही प्रार्थना है कि शहर में ऐसा माहौल पैदा किया जाए ताकि सरकार का लगभग 50 करोड़ रूपया जो नगरपालिका मे आया हुआ है वह इस शहर के विकास में लग सके। प्रदेश को एक बहुत ही ईमानदार मुख्यमंत्री मिले हैं मनोहर लाल खट्टर। जिनकी वजह से प्रदेश का माहौल पॉजिटिव रहा। इसलिए उम्मीद करता हूं कि आने वाले 5 साल विधानसभा में भी हम इसी प्रकार से इस प्रदेश को और तेजी से आगे बढ़ाने के लिए चाहे राष्ट्रीय स्तर के काम हो या प्रदेश स्तर के काम हो हम मिलजुल कर आने वाली 5 साल में अपने शहर अपने इलाके और लोकसभा क्षेत्र का विकास बड़ी तेजी से करेंगे। मैं आप सब का बहुत बहुत धन्यवाद करता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button