हरियाणा

अदालत से भगौड़ा घोषित तीन आरोपी गिरफ्तार

सत्यखबर पलवल (मुकेश बघेल) – अदालत से भगौड़ा घोषित तीन आरोपियों को होड़ल थाना पुलिस ने अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि कालू निवासी अंधुआ पट्टा होड़ल, नारायण निवासी गांव डकोरा व राकेश निवासी फाटनगर हसनपुर किन्ही संगीन मामलों में आरोपी पाए गए थे जिनका मामला अदालत में विचारधीन था लेकिन तीनों आरोपी तय समय के अनुसार अदालत में पेश नही हो रहे थे।

गुरुग्राम से चंडीगढ़ का सफर हुआ और अधिक सुगम,नई वोल्वो बस शुरू 
Haryana: गुरुग्राम से चंडीगढ़ का सफर हुआ और अधिक सुगम,नई वोल्वो बस शुरू 

आरोपियों द्वारा पेश नही होने पर अदालत ने तीनों को भगौड़ा करार दिया हुआ था। थाना प्रभारी ने बताया कि उन्हें मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि अदालत से भगौड़ा घोषित तीनों आरोपी अलग-अलग स्थान पर मौजूद है जो कहीं बाहर जाने की फिराक में है। सूचना मिलते ही टीम गठित की गई और मुखबिर द्वारा बताए गए स्थानों पर दबिश दी गई तो तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

Haryana Bhrti
Haryana Bhrti: सिरसा, हिसार, फतेहाबाद व जींद के युवा अग्निवीर भर्ती के लिए इस तारीख तक करे आवेदन

Back to top button