ताजा समाचार
युवराज सिंह ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा
सत्य खबर दिल्ली (संदीप चौधरी) – युवराज सिंह ने आज अचानक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई और इस बात की जानकारी दी । आपको बता दें कि युवराज सिंह ने अपने वनडे करियर की शुरुआत साल 2000 में की थी । वे साल 2007 टी-20 विश्व कप और साल 2011 विश्व कप के स्टार खिलाड़ी रहे थे ।
साल 2007 में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ छह गेंदों पर छह छक्के जड़ कर इतिहास रचा था और साल 2011 में कैंसर होने के बावजूद देश को विश्व कप दिलाने के लिए जी तोड़ मेहनत की थी । युवराज सिंहअब तक युवी ने 304 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 8701 रन बनाए थे. आखिरी टेस्ट 2012 में खेला था और आखिरी टी-20 और वनडे उन्होंने साल 2017 में खेला था. दो साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहने के बाद अब साल 2019 में उन्होंने अपना अंतरराष्ट्रीय करियर खत्म करने का निर्णय ले लिया है ।