हरियाणा
फतेहवीर के लिए प्रिन्स ने भी की थी सकुशल निकले की प्रार्थना
सत्यखबर कुरुक्षेत्र (भारत साबरी) – गाँव ह्ल्दाहेडी का प्रिन्स भी 23 जुलाई 2006 को जब अपने गाँव के बोरवेल में गिर गया था तब उसके लिए करोडो लोगो ने दुआए कि थी। लोगों ने भगवान से प्रार्थना भी की थी कि पंजाब के फतेहवीर प्रिंस कि तरह अपने माँ पिता कि गोद में जल्दी से खेले। मगर पंजाब के फतेहवीर इस दुनिया को अलविदा कह गया। प्रिंस ने कहा की गांव में बोरवेल खुले ना छोड़े जाये जिससे कोई मौत का शिकार न बने।