हरियाणा

सिवानी शहर मे चोरी की बढ़ रही घटनाओं के विरोध में सड़कों पर उतरे कई संगठनों के लोग

सत्यखबर सिवानी मंडी (सुरेन्द्र गिल) – शहर में बढ़ती चोरी की वारदात का सुराग व इन पर अंकुश लगाने के अलावा सिवानी थाने में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती, एक नई पीसीआर व सीआईए स्टाफ की स्थायी रूप से नियुक्ति की मांग को लेकर बुधवार को विभिन्न संगठनों के लोग सड़कों पर उतर आए। प्रदर्शन में न केवल भाजपा के मंडल प्रधान रामकुमार सूरा ने बल्कि नगर पालिका प्रधान सुरेश खटक, मार्केट कमेटी के वाइस चेयरमैन सागरमल सिंगला, भाजपा नेता सुशील सिंगला के अलावा कई वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने सैकड़ों की संख्या में लोगों के साथ ना केवल मुख्य बाजार में निकाले गए रोष प्रदर्शन में शिरकत की बल्कि शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। पूरे शहर में उनकी उपस्थिति दिन भर चर्चा का विषय बनी रही। मुख्य बाजार में जुलूस निकालने के बाद प्रदर्शनकारी तहसील परिसर पहुंचे और यहां धरना लगा कर बैठ गए। सूचना के बाद थाना प्रभारी सूरजभान तहसील पहुंचे और ज्ञापन लेने के बाद लोगों को जल्द ही चोरों का सुराग लगाने का भरोसा दिलाया। लोगों ने पुलिस को कार्रवाई के लिए एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया है।

गुरुग्राम से चंडीगढ़ का सफर हुआ और अधिक सुगम,नई वोल्वो बस शुरू 
Haryana: गुरुग्राम से चंडीगढ़ का सफर हुआ और अधिक सुगम,नई वोल्वो बस शुरू 

जानकारी के शहर में पिछले दिनों हुई चोरी की वारदात के विरोध में बुधवार को विभिन्न संगठनों के लोग शहर के महाराजा अग्रसेन भवन में जमा हुए। बैठक के बाद लोग सड़क पर उतर आए और अग्रसेन भवन होते हुए प्रदर्शनकारी जुलूस की शक्ल में सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तहसील परिसर पहुंचे और यहां धरना लगा कर बैठ गए और पुलिस, प्रशासन व सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। इस प्रदर्शन की खास बात यह रही कि इसमें सत्तारूढ़ दल से जुड़े भाजपा मंडल प्रधान समेत नपा प्रधान और मार्केट कमेटी के वाइस चेयरमैन के अलावा दर्जनों भाजपाइयों ने भी शिरकत की। बार एसोसिएशन के प्रधान ओमप्रकाश श्योराण, कर्मचारी महासंघ के प्रधान ईश्वर जांगड़ा, वाइस चेयरमैन प्रतिनिधि रमेश कोठारी, भाजपा के मंडल प्रधान रामकुमार सूरा ने कहा कि लंबा समय बीतने के बावजूद पुलिस चोरों की पहुंच से दूर है। एक चोर की सीसीटीवी में कैद हुई साफ तस्वीर भी पुलिस को उपलब्ध करवा दी गई है लेकिन उसकी पहचान करने में पुलिस तंत्र पूरी तरह से फैल साबित हुआ है। उन्होंने मांग की है कि शहर में हुई अब तक की सभी चोरियों का सुराग लगाया जाए, सिवानी में अतिरिक्त सुरक्षा बल के अलावा सीआईए स्टाफ की स्थायी नियुक्ति की जाए तथा रात्रि गश्त बढ़ाई जाए।

Haryana Bhrti
Haryana Bhrti: सिरसा, हिसार, फतेहाबाद व जींद के युवा अग्निवीर भर्ती के लिए इस तारीख तक करे आवेदन

सिवानी थाना प्रभारी ने दिलाया गश्त बढ़ाने का भरोसा
सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी सूरजभान धरना दे रहे लोगों के बीच पहुंचे और उनसे ज्ञापन लेने के बाद जल्द चोरों का सुराग लगाने और रात्रि गश्त बढ़ाने का भरोसा दिलाया। थाना प्रभारी ने कहा कि चोरों का सुराग लगाने के लिए ना केवल स्थानीय पुलिस बल्कि सीआईए स्टाफ, एंटी व्हीकल थेफ्ट टीम और साइबर क्राइम टीम की मदद ली जा रही है। थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस चोरी की घटनाओं को लेकर पूरी तरह से गंभीर है और भविष्य में पुलिस की सुरक्षा बढ़ा दी जाएगी। थाना प्रभारी के इस आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए और एक सप्ताह का अल्टीमेटम देते हुए चेतावनी दी कि अगर पुलिस ने ठोस कार्रवाई नहीं की तो वे अपना आंदोलन तेज करने को मजबूर होंगे।

Back to top button