हरियाणा

कॉलेज में एडमिशन प्रक्रिया प्रारम्भ

सत्यखबर लोहारू (मदन श्योराण) – 12 वीं कक्षा कर चुके विधार्थियों के लिये महत्वपूर्ण सुचना चौधरी बंशीलाल राजकीय महाविधालय लोहारू व राजकीय गर्ल्स महाविधालय लोहारू में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके लिये इच्छुक विघार्थी विभाग की आनलाईन एडमिशन साइट www.highereduhry.ac.in या Www.highereduhry.com पर जाकर आवेदन करना होगा। आवेदन आठ जून से अठाइस जून तक किया जा सकता है इसके लिये सैकेन की हुयी फोटो व साइन, खुद की ईमेल एैड्रस व बैक अकाउंट, स्थानीय निवास पत्र व लाभ लेने वाले सभी दस्तावेजो की आवश्यकता पड़ेगी।

आनलाईन फार्म भरने के दौरान विधार्थी किन्ही पॉच कॉलेजो को प्राथमिकता के आधार पर चयन कर सकता है। उसको 21 से 29 जून के मध्य भरे गये पॉच कॉलेजो में कही भी अपने दस्तावेज वैरीफाई करवाने होगे। जिसके बाद मैरिट के आधार पर अबकी बार केवल एक कॉलेज की मैरिट लिस्ट में नाम आयेगा

Haryana News: करनाल के जटपुरा में पुरानी दुश्मनी का हुआ खौफनाक टकराव, पुलिस भी बनी निशाना
Haryana News: करनाल के जटपुरा में पुरानी दुश्मनी का हुआ खौफनाक टकराव, पुलिस भी बनी निशाना

जिसकी मैरिट लिस्ट दो जुलाई को पहली व 9 जुलाई को दूसरी लिस्ट लगाई जायेगी
16 जुलाई को रिक्त रही सीटों पर अंतिम लिस्ट लगाई जायेगी इसके बाद नियमित कक्षाएं शुरू हो जायेगी। लोहारू के दोनो राजकीय महाविधालय के प्राचार्य ने बताया चौधरी बंशीलाल राजकीय महाविधालय लोहारू में बीए की 550, बीकाम की 80, व बीएसी की मैडिकल की 40 ,व नॉन मैडिकल की 80 , सीटे है। एम. ए. हिन्दी व पॉलिटिकल सांईस की 50-50 सीटें उपलब्ध है। जबकि महिला महाविधालय मे बीए की 320 सीटे, व बीकॉम की 80 सीटे उपलब्ध है। प्रत्येक विधार्थी एक कॉलेज में पॉच कोर्स या कैम्बिनेशन के लिये आवेदन कर सकता है।

अबकी बार सभी सरकारी या प्राइवेट सभी कॉलेजो मे एडमिसन के लिये सेन्टरलाइजड आनलाइन कॉलेज एडमिशन सिस्टम COCAS व्यवस्था की शुरूआत की है जिसमें फीस की प्रक्रिया भी आनलाइन रहेगी। महत्वपूर्ण छात्रों व अभिभावको के लिये उपयोगी।

Haryana Crime: रोहतक के स्पा सेंटर में पुलिस की रेड, गुप्त सूचना से हुआ बड़े रैकेट का पर्दाफाश
Haryana Crime: रोहतक के स्पा सेंटर में पुलिस की रेड, गुप्त सूचना से हुआ बड़े रैकेट का पर्दाफाश

Back to top button