गुरुग्राम में हॉस्पिटल से हुआ कैदी फरार, गुजरात का रहने वाला था कैदी
सत्यखबर गुरुग्राम (गौतम वशिष्ठ) – साइबर सिटी गुरुग्राम में पुलिस की कैद से कैदी फरार हो गया जिसका नाम आयुष बताया जा रहा है। वाक्य कल शाम 17 जून 6:00 बजे का है जिसमें कैदी पिछली 15 जून को गुरुग्राम के सेक्टर 10 नागरिक अस्पताल में अपने इलाज के लिए भर्ती हुआ था।जिसने अपने मन में यह बात कई दिन छुपा कर रखी के उसको मौका देखते ही फरार हो जाना है। कैदी ने पुलिसवालों की नाक में दम कर रखा था। कभी पानी तो कभी बाथरूम तो कभी घूमने के नाम पर बार-बार बाहर जाने की बात कर रहा था।
कैदी के साथ लेटे मरीज की अगर मानें तो कैदी शक्ल से शरीफ लग रहा था जिस पर पुलिस वाले भी भरोसा कर बैठे। कैदी ने अपनी मीठी मीठी बातों से पुलिस और अस्पताल प्रशासन दोनों को चकमा देकर बाथरुम के बहाने बाथरूम की खिड़की तोड़ फरार हो गया। कैदी गुजरात का रहने वाला था। जिसको पुलिस ने किस जुर्म में गिरफ्तार किया था अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। मगर यह तो तय है कि वह गुरुग्राम की भोंडसी जेल में सजा काट रहा था जिसको इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था। फिलहाल पुलिस का इस माम्ले कोई बयान सामने नही आया है।
आप अपने टीवी स्क्रीन पर जो बेड देख रहे हैं यह वही बेड है जिस पर वह कैदी एडमिट था। यह गुरुग्राम अस्पताल का जनरल वार्ड है और इसी वार्ड के साथ है। वह बाथरूम जिस बाथरूम में वह शौच करने के बहाने से गया और अंदर से दरवाजा लॉक कर पीछे की खिड़की से कूदकर फरार हो गया। फिलहाल गुरुग्राम पुलिस मामले की जांच में जुटी है और इस कैदी के भागने के पीछे किसका हाथ है यह पता लगा रही है।