शहीद परिवार को नवीन जयहिन्द ने दी 1 लाख रुपये की सम्मान राशि
सत्यखबर चंडीगढ़ (ब्यूरो रिपोर्ट) – आज आम आदमी पार्टी प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिन्द जी झज्जर के शहीद एएसआई रमेश कुमार गुलिया खेड़ी जट्ट गावँ में पहुँचे। और दुःख की घड़ी में परिवार के साथ खड़े होने की बात कही। साथ ही अपनी शहीद सम्मान मुहिम के जरिये बच्चों की कोचिंग व परिवार की आर्थिक मदद के लिए 1 लाख रुपये की राशि दी।
प्रदेशाध्यक्ष ने देश के शहीदों को नमन करते हुए कहा कि आज देश की सरहद पर विषम परिस्थितियों में भी जवान अपना सब कुछ त्याग कर रक्षा कर रहे है। देश मे एक खिलाड़ी को करोड़ों रुपये दिए जाते है लेकिन एक जवान जो अपने घर- परिवार- बच्चों को छोड़ कर देश के लिए जान दे देता है लेकिन उसके परिवार को जीवन -यापन के लिए दर-दर की ठोकरे खानी पड़ती है। ऐसे में सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि जवान के शहीद हो जाने पर उसके परिवार का पालन-पोषण की जिम्मेदारी उठाये।
प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिन्द ने खट्टर सरकार से मांग करते हुए कहा कि राज्य सरकार शहीद के परिवार को 1 करोड़ की आर्थिक मदद दे व एक सदस्य को सरकारी नौकरी दें। साथ ही सभी राजनीतिक पार्टीयों व संगठनों से अपील की कि वे आगे आये और शहीद के परिवारों की मदद करें ।