घर के बाहर बैठे व्यक्ति की गोलियों से भूनकर की हत्या, पहले चलाई कुल्हाड़ी
सत्यखबर फरीदाबाद (मनोज सूर्यवंशी) – बल्लमगढ़ के बड़े ही संवेदनशील मुझेडी गांव में आज सुबह बदमाशों ने तावड़ तोड़ गोलियां चलाकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी। बता दें कि इस परिवार में पहले भी इसी तरह हत्याएं हो चुकी है। पुलिस ने शव को जब पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान अस्पताल में भिजवाया तो गुस्साए परिजनों ने पहले गांव मार्ग पर जाम लगाया और उसके बाद दिल्ली फरीदाबाद बाईपास पर जाम लगा दिया। पुलिस द्वारा जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने के आश्वासन के बाद ही ग्रामीणों ने जाम खोला। फिलहाल पुलिस ने घटना के संबंध में हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। बताया यह भी जा रहा है कि हत्या करते समय बदमाश सीसीटीवी में कैद हो गए लेकिन
जमीन पर पड़ा हुआ दिखाई दे रहा है यह खून फरीदाबाद के मुझे भी काम में हुई हत्या के बाद का है। दरअसल इस गांव में रहने वाला भंवर लाल अपने घर के बाहर बैठा हुआ था कि अचानक हमलावर आए और उन्होंने पहले कुल्हाड़ी से हमला किया और बाद में ताबड़तोड़ गोलियों की बरसात कर दी। गोलियों की बरसात कर के आरोपी फरार हो गए। घटना में भंवरलाल की मौके पर ही मौत हो गई। गुस्साए पीड़ितों ने पहले मुझेडी मोड पर जाम लगाया और उसके बाद दिल्ली फरीदाबाद बाईपास रोड पर जाम लगा दिया। मृतक के भाई नवीन की माने तो उसका भाई घर पर बैठा हुआ था कि हमलावर आई और उनके भाई पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। नवीन की माने तो उनके भाई पर कुल्हाड़ी से भी हमला किया गया। नवीन ने इस मामले में पुलिस और प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।
वहीं थाना प्रभारी की मानें तो उन्हें सुबह सूचना मिली थी कि मुझेडी गांव में अज्ञात हमलावरों ने भंवरलाल नामक व्यक्ति पर गोलियां बरसा दी है। पुलिस मौके पर पहुंची तो भंवरलाल की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने फिलहाल अज्ञात हत्यारों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान अस्पताल में भिजवा दिया है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।