हरियाणा

स्ट्रोक के मामले में जल्दी इलाज बेहद जरुरी : डा.अनिल कंसल

सत्य खबर, पानीपत ।Early treatment is very important in case of stroke: Dr. Anil Kansal

स्ट्रोक के इलाज से जुड़ी लेटेस्ट तकनीक के बारे में जनता को जागरूक करने और समय पर ट्रीटमेंट के लिए शुरुआती लक्षणों को पहचानने के लिए मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल शालीमार बाग नई दिल्ली ने आज पानीपत में जन जागरूकता सत्र आयोजित किया गया। इस सेशन में स्ट्रोक, इसके लक्षणों और इलाज के विकल्पों पर जानकारी दी गई। इस अवसर पर मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, शालीमार बाग में न्यूरोसर्जरी के एसोसिएट डायरेक्टर डा.अनिल कुमार कंसल व न्यूरोलॉजी के यूनिट हेड डॉक्टर मनोज खनल मौजूद रहे। विशेषज्ञों ने स्ट्रोक के बाद गोल्डन पीरियड में अस्पताल पहुंचने का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि मैक्स अस्पताल शालीमार बाग पानीपत में ऐसा पहला और निकटतम अस्पताल है

Also Read: आम आदमी पार्टी की बदलाव यात्रा 15 दिसंबर से : अनुराग ढांडा

जो एक स्ट्रोक.रेडी पेशंट है। जहां स्ट्रोक के किसी भी मरीज को गोल्डन आवर्स के दौरान आसानी से लाया जा सकता है। डा. मनोज खनल हर महीने के दूसरे और चौथे गुरुवार को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक मैक्स मेड सेंटर पानीपत में मरीजों को देखेंगे। डा.मनोज खनल ने कहा कि स्ट्रोक के सामान्य लक्षणों में सुन्नता, कमजोरी, कंफ्यूजन, बोलने में परेशानी, विजन की परेशानी, गंभीर सिरदर्द और समन्वय की समस्याएं शामिल हैं। स्ट्रोक एक मेडिकल इमरजेंसी है जिस पर तुरंत ध्यान देने की जरूरत होती है। इसमें गोल्डन आवर्स काफी महत्वपूर्ण हैं।

Back to top button