जीतू पटवारी ने कसा तंज, कहा – पता नहीं मोहन यादव से कितनी राय ली होगी..
Congress minister jitu patwari statement about bjp
सत्य खबर/नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की बंपर जीत के 22 दिन बाद सोमवार (25 दिसंबर) को मोहन यादव सरकार के 28 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. इनमें 18 कैबिनेट मंत्री, 6 स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री और 4 राज्य मंत्री बनाए गए हैं. इस बीच मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है. जीतू पटवारी ने कहा कि नए मंत्रिमंडल के सदस्यों को बधाई, लेकिन इस चुनाव में बीजेपी ने प्रदेश की जनता को धोखा दिया है.
जीतू पटवारी ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘मध्य प्रदेश में पहली बार किसी और के चेहरे पर चुनाव लड़ा गया है. पूरे चुनाव में लाडली ब्राह्मण योजना को खूब वाहवाही मिली. भाई, चाचा और बहन का रिश्ता बनाया. ये सब करके सीएम का चेहरा किसी और का दिखाया गया और फिर किसी और को मुख्यमंत्री बना दिया गया.
पहला फैसला कैबिनेट में हो-पटवारी
जीतू पटवारी ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद मोहन यादव से मंत्रिमंडल को लेकर कितनी राय ली गई, ये तो भगवान ही जानें, लेकिन नये मंत्रिमंडल को मेरी ओर से बधाई. मैं चाहता हूं कि नई कैबिनेट में पहला फैसला तीन हजार बहनों से किया गया वादा पूरा करने का हो। साथ ही किसानों का बोनस उनके खातों में पहुंचा। साथ ही चुनाव में मोदी गारंटी के जरिए 450 रुपये में गैस सिलेंडर और 2 लाख हजार रुपये का वादा गीता-बाइबिल की तरह पूरा करना चाहिए.
नई कैबिनेट बनाएगी नए कीर्तिमान
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शपथ लेने वाले सभी मंत्रियों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी हमेशा इस बात पर जोर देते हैं कि कोई भी नई चीज पुरानी नहीं होती. काम करने वालों को मौका मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में नई कैबिनेट नए रिकॉर्ड बनाएगी.