हरियाणा में छोटे उद्योगों को सरकार ने किफायती बिजली देने का लिया निर्णय, सरकार देगी प्रति यूनिट सब्सिडी
सत्यखबर चंडीगढ़ (ब्यूरो रिपोर्ट) – हरियाणा में छोटे उद्योगों की अब बल्ले-बल्ले हो गई है। प्रदेश सरकार ने इन्हें सस्ती बिजली देने का फैसला लिया है। इतना ही नहीं सरकार ने अपनी महत्वकांक्षी योजनाओं में भी संशोधन किया है।
उद्यमियों को मिलेगा बड़ा लाभ
सरकार के इस फैसले से उद्यमियों को बड़ा लाभ मिलेगा। उद्योगों को सस्ते में बिजली मिले इसके लिए सरकार पावर टेरिफ सब्सिडी योजना में संशोधन किया गया है। पावर टेरिफ सब्सिडी राशि की प्रतिपूर्ति उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम व दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण को उद्योग एवं वाणिज्य विभाग द्वारा की जाएगी।
2 रुपए प्रति यूनिट की पावर टेरिफ सब्सिडी
उद्योग एवं वाणिज्य विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार राज्य के ‘सी’ और ‘डी’ श्रेणी के खंडों में स्थित उद्योग, जिनका 20 किलोवाट या इससे कम औद्योगिक बिजली कनेक्शन है, को 2 रुपये प्रति यूनिट की पावर टेरिफ सब्सिडी दी जाएगी। यह योजना गत एक नवंबर, 2018 से लागू हो गई है और तब तक संचालित रहेगी जब तक सरकार इसे हटा न दे।