नौकरियांहरियाणा

HSSC Group C Exam: HSSC के चैयरमेन का बड़ा ऐलान, शॉर्ट लिस्ट किए आवेदकों के नाम होंगे सार्वजनिक 

HSSC Group C Exam: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ग्रुप सी के बचे ग्रुपों के पेपर लेने की तैयारियों में जुटा हुआ है। सबसे पहले उन ग्रुपों के पेपर लिए जा रहे हैं, जिनमें कुल पदों की संख्या का चार गुना या उससे कम योग्य उम्मीदवार है। आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि इनमें कुछ ऐसे पद है, जिनके लिए तकनीको योग्यता या विशेष योग्यता की आवश्यकता है। कुछ ने आवेदन कर दिए है मगर उनके पास आवश्यक योग्यता नहीं है। जिनके पास आवश्यक योग्यता है। उन आवेदकों में से आयोग उनके नाम शॉर्ट लिस्ट करेगा।

शॉर्ट लिस्ट किए उम्मीदवारों के नाम आयोग की वेबसाइट पर सार्वजनिक किए जाएंगे। अगर किसी आवेदक ने आवश्यक योग्यता के साथ आवेदन किया होगा मगर उसका नाम शॉर्ट लिस्ट में नहीं होगा तो ऐसे उम्मीदवार अपने आवेदन और आवश्यक योग्यता के साथ आयोग में पहुंचकर दिखा सकता है।

Haryana Crime: हरियाणा में घरेलू कलह बना खूनी खेल, पत्नी और आठ महीने के बेटे की हत्या
Haryana Crime: हरियाणा में घरेलू कलह बना खूनी खेल, पत्नी और आठ महीने के बेटे की हत्या

आयोग उसकी वेरिफिकेशन के बाद योग्य पाए जाने पर लिखित परीक्षा के लिए अनुमति देगा। आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने स्पष्ट किया कि ऐसे किसी आवेदक को कोई मौका नहीं मिलेगा जिसने आवेदन के समय उस आवश्यक योग्यता को नहीं भरा है।

वहीं आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि आयोग ने पीजीटी संस्कृत (शेष हरियाणा कैडर) के विज्ञापन संख्या 04/2015, कैटेगरी नंबर 16 के तहत पदों के लिए 55 उम्मीदवारों को 02 जनवरी, 2024 को साक्षात्कार के लिए बुलाया है। उन्होंने बताया कि एसएलपी में पारित आदेश के अनुसार इन उम्मीदवारों को बुलाया गया है।

Andhra Pradesh Teacher Recruitment: आंध्र प्रदेश में शिक्षक पदों पर भर्ती का सुनहरा अवसर आवेदन प्रक्रिया शुरू
Andhra Pradesh Teacher Recruitment: आंध्र प्रदेश में शिक्षक पदों पर भर्ती का सुनहरा अवसर आवेदन प्रक्रिया शुरू

Back to top button