हरियाणा

रोजगार मेले में बेरोजगार युवक युवतियों ने क्यों की नारेबाजी, देखिए खबर

सत्यखबर कैथल (ब्यूरो रिपोर्ट) – जिला रोजगार कार्यालय की ओर से जिला परिषद भवन में लगाए गए रोजगार मेले में भडक़े बेरोजगार युवाओं ने संबंधित विभाव व जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। रोजगार पाने के लिए मेले में जुटी युवाओं की भीड़ मेले की अव्यवस्थाओं को लेकर भडक़ गई। युवाओं का कहना था कि रोजगार देने के नाम पर बेरोजगार युवाओं के साथ प्रशासन द्वारा मेले के नाम पर भद्दा मजाक किया गया है। इस मेले में युवाओं के बैठने के लिए कोई इंतजाम नहीं किया गया। इसी प्रकार उनके के लिए पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं है।

बेरोजार युवा युवती दिनेश, कुलदीप, जसविंद्र, पूनम, विकास, सुरेंद्र कुमार, अजय ढांड आदि का आरोप था कि हम यह सोचकर रोजगार मेले में आए थे कि उन्हें सरकार की ओर से रोजगार मुहैया करवाया जाएगा। लेकिन मेले में आकर देखा तो सरकारी की ओर से तो दूर यहां तो प्राइवेट लिमिटेट कंपनी भी नहीं थी। यहां एलआई, जमैटो, पुखराज एवं प्रोडैक्ट बेचनी कपंनी मिली। यहां पहुंचे कंपनियों के अधिकारियों ने भाषण देने शुरू कर दिए। इस प्रकार के भाषण तो वे पहले ही सुन चुके हैं। उनका आरोप था कि कंपनी वाले कह रहे थे कि बीमा करोंगे तो कमीशन मिलेगा। प्रोडक्ट बेचोगे तो नौकरी पक्की होगी। कैथल जिले में 40 हजार ऐसे युवा एवं युवतियां हैं, जिन्होंने स्वयं को बेरोजगार बताते हुए जिला रोजगार कार्यालय में पंजीकृत करवाया है।

इन सभी के लिए शुक्रवार को जिला रोजगार कार्यालय की तरफ से जिला रोजगार मेले का आयोजन किया गया था। बताया जा रहा था कि मेले में बड़ी-बड़ी कंपनियां पहुंचेंगी और युवाओं का इंटरव्यू लेने के बाद उन्हें अच्छी नौकरी देंगे। इसी उक्वमीद में हजारों युवा-युवतियां मेले में पहुंचे लेकिन यहां स्थिति कुछ ओर ही थी। युवा-युवतियों को एक साथ लाइन में ठूंस-ठूंसकर बैठाया हुआ था। बेरोजगारों की संक्चया इतनी थी कि जिस हाल में कार्यक्रम था वह छोटा पड़ गया। मेले में आए बेरोजगार युवक युवतियों ने कहा कि यहां बुलाकर उनके साथ मजाक किया गया है। कंपनियों के नाम पर यहां जमैटो, एलआईसी, पुखराज एवं प्रोडैक्ट बेचनी वाली कंपनियां थी, जो कमिशन अनुसार पैसे दे रही हैं। जबकि हम सोचकर आए थे कि मेले में बड़ी कंपनियां एवं सरकारी विभाग की तरफ से खाली पदों के लिए आवेदन मांगे जाएंगे लेकिन यहां ऐसा कुछ नहीं मिला।

क्या कहती हैं अधिकारी
जिला रोजगार अधिकारी कुसूम भारद्वाज ने बताया कि जिला परिषद भवन स्थित रोजगार कार्यालय में शुक्रवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में उनके पास 530 युवाओं ने पंजीकरण करवाया है। अलग अलग जगहों से 7 कपंनियां आई है। योग्य उम्मीदवारों का चयन करके उन्हें रोजगार प्रदान किया जाएगा। इस रोजगार मेले में कार्यालय में पंजीकृत व गैर पंजीकृत सभीउम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button