बसपा से गठबंधन टूटने पर सैनी ने कहा बाढ़ में बह जाती है डैड बाडिय़ां
सत्यखबर झज्जर (कुमार सन्नी) – लोकसभा चुनाव के बाद हरियाणा में बसपा से गठबंधन टूटने पर लोकतंत्र रक्षा मंच के अध्यक्ष राजकुमार सैनी ने अजीबोगरीब बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि जब बाढ़ आती है तो डैड बाडिय़ां बह जाती है और खड़े वहीं लोग रहते है जिन्होंने देश का आजादी के लिए लड़ाईयां लड़ी। सैनी सोमवार को झज्जर में पार्टी के एक कार्यक्रम में बोलने के बाद मीडिया के रूबरू हो रहे थे। उन्होंने कहा कि उद्यम सिंह ने अंग्रेजी तोपखाने का कभी अहसास नहीं किया। वह जनरल डायर के घर में दो साल तक रोटियां बनाता रहा और जब समय आया तो उसने जनता के बीच जनरल डायर को मारा।
पूर्व सांसद सैनी यहीं नहीं रूके,उन्होंने कहा कि हरियाणा में जाट आरक्षण के समय जब हरियाणा जल रहा था तो उस समय हरियाणा की खट्टर सरकार सरेंडर कर चारपाई के नीचे सो गई थी। इससे पहले मंच पर जाट आरक्षण को लेकर अपरोक्ष रूप से जाटों पर निशाना साधते हुए पूर्व सांसद सैनी ने कहा कि प्रदेश में पिछड़ा वर्ग का हक हड़पने के लिए एक विशेष समुदाय ने हरियाणा में आगजनी की, जबकि वह पिछड़ा वर्ग के अधिकारों के लिए पिछले चार सालों से सडक़ों पर उतरकर संघर्ष कर रहे है।
लेकिन इस मसले पर सत्ता में बैठे पिछड़ा वर्ग के विधायक व सांसदों ने केवल इसलिए चुप्पी साधे रखी कि कहीं उनसे भाजपा या फिर सीएम खट्टर नाराज न हो जाए। आने वाले विस चुनाव में हरियाणा में लोकतंत्र पार्टी के अच्छा प्रदर्शन करने का दावा करते हुए सैनी ने कहा कि जब आकाश में हवाई जहाज उड़ता है तो वह विपरीत दिशा में उड़ता है। ठीक ऐसी ही दिशा लोकतंत्र रक्षा मंच के अध्यक्ष सैनी के हवाई जहाज ने भी पकड़ी है जोकि प्रदेश की सभी सीटों पर जीतकर ही नीचे उतरेगा।