राष्‍ट्रीय

पत्नी के रील से परेशान पति ने साली के लिए किया मर्डर ,बीवी और बेटी को किया क़ुर्बान

UTTAR PRADESH-उत्तर प्रदेश के ललितपुर में महिला और बेटी की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा हैकी पती ने अवैध संबंध के चलते हत्या की है।
सदर कोतवाली के चांदमारी में मोहल्ले में सोमवार की सुबह बेटी और पत्नी का शव देखा गया। जिससे हड़कंप मच गया। पत्नी की उम्र22 साल और बेटी 1 साल की थी।पुलिस ने मौक़े पर पहुँच कर जाँच शुरू कर दी हैं ।पति ने घटना के बाद झूठी कहानी रची थीं ।पति नेकहा की लूटपाट के दौरान नक़ाबपोश अपराधियों ने पत्नी और बेटी की हत्या कर दी। साथ ही यह भी कहा की अपराधियों ने घर परधावा बोला था ।फ़िलहाल पुलिस को शक पत्नी के पति पर है।सर्विलांस और फ़ॉरेंसिंक टीमों के साथ आसपास लगे सीसीटीवी कीमदद ले रहे हैं।

सख़्ती से पुछने पर पति टूट गया और सच उगल दिया।पुलिस के मुताबिक़ पति के अवैध संबंध थे। जिसके चलते उसने इस घटना कोअंजाम दिया। पति ने पती की गली दबा कर हत्या कर दी जिसके थोड़े ही बाद बेटी का भी गला दबा दिया।

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर की सटीक योजना से आतंकियों के खतरनाक अड्डों का किया सफाया! 9 आतंकी ठिकाने नष्ट
Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर की सटीक योजना से आतंकियों के खतरनाक अड्डों का किया सफाया! 9 आतंकी ठिकाने नष्ट

आरोपी नीरज का कहना है की उसे उसकी साली पसंद थी और मैरी पत्नी दिनभर रील बनातीं रहती थी पत्नी को छोड़कर साली से शादीकरना चाहता था।लेकिन मेरी पत्नी विरोध कर रही थी।तभी उसे मार डाला। अपराधी नीरज ने पुलिस को चकमा देने का अच्छा पलानबनाया था लेकिन असफल रहा।आरोपी पति को गिरफतार कर लिया है।

Operation Sindoor: PM मोदी की निगरानी में ऑपरेशन सिंदूर! पाकिस्तान के खिलाफ स्ट्राइक के बाद मोदी ने की सेना की सराहना
Operation Sindoor: PM मोदी की निगरानी में ऑपरेशन सिंदूर! पाकिस्तान के खिलाफ स्ट्राइक के बाद मोदी ने की सेना की सराहना

Back to top button