ब्रेकिंग न्यूज़: चंडीगढ़ नगर निगम में बीजेपी ने लहराया जीत का परचम
BJP hoisted the flag of victory in Chandigarh Municipal Corporation
सत्य खबर, चंडीगढ़ । भाजपा के पार्षद मनोज सोनकर चंडीगढ़ नगर निगम के नए मेयर बन गए हैं। उन्होंने आप-कांग्रेस के I.N.D.I.A अलायंस के कैंडिडेट कुलदीप टीटा को 4 वोटों से हरा दिया। मेयर चुनाव के लिए सांसद और 35 पार्षदों ने वोट डाला। जिनमें से भाजपा के मनोज को 16 और आप-कांग्रेस कैंडिडेट को 12 वोटें मिली, जबकि 8 वोटें काउंटिंग में शामिल नहीं की गईं। हालांकि यह इनवैलिड हुई या कोई और वजह थी इसके बारे में अभी पता नहीं चला है।
खास बात यह है कि भाजपा और विपक्षी दलों के I.N.D.I.A का देशभर में यह पहला सीधा मुकाबला था। जिसे जीतने में BJP कामयाब रही।
चुनाव अधिकारी पर गड़बड़ी करने का आरोप
AAP और कांग्रेस के पार्षदों ने आरोप लगाया कि चुनाव अधिकारी अनिल मसीह बैलेट पेपर में गड़बड़ी कर रहे हैं। अनिल मसीह ने कहा कि वह सिर्फ इन पर साइन कर रहे हैं। दोनों दलों के पार्षद इसको लेकर हंगामा कर रहे हैं।