पलवल महिला थाना पुलिस ने हनीट्रेप गिरोह की दो महिलाओं को किया गिरफ्तार
सत्यखबर पलवल (मुकेश बघेल) – महिला थाना प्रभारी इंदू बाला ने बताया कि हनीटे्रप गिरोह की दो महिला सोनिया व ज्योति को तीन जुलाई को गिरफ्तार किया गया। दोनों महिलाओं को अदालत में पेश कर दो दिन के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया। हनीट्रेप का यह गिरोह पलवल से दो लोगों को अपने जाल में फंसाकर 9 लाख 77 हजार रुपये ऐंठ चुका है। जिस संबंध में एक मामला वर्ष 2017 में एफआईआर नंबर-903 व दुसरा वर्ष 2018 में एफआईआर नंबर-61 कैंप थाना में दर्ज किए गए थे। एफआईआर नंबर-903 में पलवल के रामनगर निवासी देव उर्फ अभिषेक ने शिकायत दर्ज कराई थी कि नवम्बर वर्ष 2017 में कामनी नामक महिला का फोन आया और कहा कि तुम कुंवारे हो तुम्हारे साथ अपनी बेटी रिया उर्फ कीर्ति की शादी करानी है। देव ने कहा कि वह अपने परिवार से बात कर बताएगा। उसके बाद 12 व 13 नवम्बर को फिर फोन आया तो देव ने अपने पिता से बात कराई तो रिश्ते की बात पक्की हो गई।
20 नवम्बर को कामनी, दिनेश व सलीम पीडि़त को अलावलपुर चौक से गाड़ी में बैठाकर लडक़ी दिखाने नोएड़ा के सैक्टर-105 ले गए और वहां ले जाकर एक कमरे में बंद कर दिया जहां पर रिया उर्फ कीर्ति भी आ गई। सभी ने मिलकर पहले पीडि़त के साथ मारपीट की और जेब में रखे 17 हजार रुपये लूट लिए। आरोपियों ने रात भर गाड़ी में इधर-उधर घुमाया और कहा कि अपने परिवार से 12 लाख रुपये मंगा ले। पीडि़त ने फोन कर आपबीती परिवार को बताई तो परिवार के सदस्य तीन लाख रुपये लेकर पहुंच गए। आरोपियों ने तीन लाख रुपये लेकर छोड़ दिया और कहा कि यदि किसी को कुछ बताया या फिर कोई कार्रवाई की तो जान से खत्म कर दिया जाएगा। एफआईआर नंबर-61 में गांव कोंडल निवासी गयालाल ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह अध्यापक है और अपनी गाड़ी को पलवल बस स्टैंड के समीप मैकेनिक पर ठीक कराता था। मैकेनिक की दुकान के समीप राजा उर्फ आकाश नाम का व्यक्ति नॉन की रेहड़ी लगाता था जिस पर पीडि़त खाना खाता था।
दस नवम्बर वर्ष 2017 को राजा उर्फ आकाश का पीडि़त के पास फोन आया और कहा कि मास्टर जी जरुरी काम है आपसे मिलना है और गाडी लेकर अलावलपुर चौक पर बुलाया। पीडि़त जब गाड़ी लेकर अलावलपुर चौक पर पहुंचा तो राजा व असफाक गाड़ी में बैठ गए और गन प्वाईंट पर आगे के लिए ले गए। थोड़ा आगे चलकर अमित उर्फ कपिल भी गाड़ी में बैठ गया और नोएड़ा सैक्टर-82 स्थित फ्लैटों में ले गए। जहां पर तीन लडक़ी आई जो आपस में शालनि, कामनी व अन्नू नाम ले रही थी और दिनेश व सलीम पहले से ही वहां मौजूद थे। सभी ने मिलकर पीडि़त को कमरे बंद करके पीटा और कहा कि तेरा अपहरण हो चुका है और कहा कि इसके कपड़े उतारों अश्लील फिल्म बनाओ। पीडि़त ने ऐसा करने से मना किया तो आरोपियों ने कहा कि तु घर से 20 लाख रुपये मंगा ले वरना तुझे दुष्कर्म के झुठें केस में फंसा देंगे।
पीडि़त ने कहा कि उसके पास इतने रुपये नही है उसके बाद आरोपी उसे सैक्टर-82 पुलिस चौकी ले गए जहां पर एसआई रामधन मिला जिसने कहा कि तु रुपये मंगा ले वरना तेरे खिलाफ दुष्कर्म का झुंठा केस दर्ज होगा। पीडि़त ने अपने घर फोन किया तो उसका बेटा छह लाख 60 हजार रुपये लेकर पहुंच गया और उन रुपयों को पुलिसकर्मी एसआई रामधन ने ले लिया। जिसके बाद आरोपी पीडि़त को पलवल बस स्टैंड पर छोडक़र फरार हो गए। जाते हुए आरोपियों ने धमकी दी कि बाकी रुपयों का इंतजाम कर लेना वरना तुझे व तेरे लडक़े को उठाकर ले जाएंगे।
थाना प्रभारी इंदू बाला ने बताया कि इस गिरोह के रामबीर, अन्नू, आकाश उर्फ राजा, असफाक, सलीम, जीतराम को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है और अब सोनिया व ज्योति को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। गिरोह के दिनेश, कामनी व पुलिस कर्मी रामधन फिलहाल फरार है जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास लगातार जारी है जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।