कुरुक्षेत्र में डॉक्टर की लापरवाही के चलते 1 साल के बच्चे की मौत
सत्यखबर कुरुक्षेत्र (भारत साबरी) – धर्मनगरी में एक निजी हॉस्पिटल में डॉक्टर की लापरवाही के चलते मौत की भेंट चढ़ा 1 साल का बच्चा तनिश, परिजनों का आरोप है कि बच्चे की मौत के बावजूद उन्हें कुछ नही बताया जा रहा , परिजनों ने हंगामा किया तो डॉ ने पुलिस को बुलाया।
मरा नही बस अकड़ा हुआ है आपने यह कहावत तो सुनी होगी लेकिन इसकी वास्तविकता से आपको रूबरू कराते हैं कुरुक्षेत्र के एक निजी अस्पताल में डॉक्टर की लापरवाही से 1 वर्ष का बच्चा अकाल मौत का शिकार हो गया है। परिजन चीख चीख कर कह रहे हैं कि उनका बच्चा मर गया है एक नर्स ने उन्हें बताया है। वही एक परिजन कमल ने बताया कि तनिश को साधारण उल्टी दस्त लगे थे। जब अस्पताल में भर्ती कराया गया था तो कहां गया था कि 72 घंटे में रिकवरी हो जाएगी। 1 सप्ताह बीतने के बाद भी जब वह ठीक नहीं हुआ तो डॉक्टर को कहा गया कि रेफर कर दो कल रात नर्स ने बताया कि बच्चा मर गया है लेकिन डॉक्टर साहब है कि मानने को तैयार नहीं और बिल पर बिल बनाए जा रहे हैं।
वही डॉक्टर लोकेंद्र गोयल से जब बात की गई तो उन्होंने विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि जब बच्चे को एडमिट किया था तो उसे दस्त लगे हुए थे बुखार था और सुस्त भी और उसे ढंग से सांस भी नहीं आ रही थी कृत्रिम नली के जरिए सास दी गई। डॉक्टर साहब तकनीकी रूप से कहते हैं कि बच्चे का ब्रेन 1 सप्ताह से काम नहीं कर रहा है वेंटिलेटर पर है। यानी कुछ ना कुछ गड़बड़झाला तो जरूर है। लेकिन जनाब इस बात की घोषणा करने को तैयार नहीं है कि बच्चा इस दुनिया मे नही है। परिजनों के हंगामे को देखते हुए अस्पताल में पुलिस में लाई गई लेकिन परिजन शांत होने का नाम नहीं ले रहे हैं। पुलिस भी कुछ नहीं कर पा रही है क्योंकि डॉक्टर साहब का जोर देकर कहना है कि बच्चा अभी भी ठीक है अब यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट ही बताएगी की परिजनों की आशंका ठीक है या फिर डॉक्टर साहब का कहना।