तंत्र विद्या के जरिए करोड़ो की मालकिन बनाने का झासां देकर दो लाख ठगने व दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार
सत्यखबर पलवल (मुकेश बघेल) – महिला थाना प्रभारी इंदू बाला ने बताया कि एक पीडि़ता महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह विधवा है। वर्ष 2018 में भैया दूज खिलाने के लिए अपने भाई के पास आई थी। वापस अपनी सुसराल जाने के लिए दिघोट मोड़ पर सवारी का इंतजार कर रही थी। उसी दौरान एक व्यक्ति बाइक लेकर और अपना नाम रामबीर निवासी गांव फुलवाड़ी बताया। रामबीर ने पीडि़ता से उसका परिचय लिया और कहा कि उसे सिद्धी प्राप्त है और तंत्र विद्या के जरिए उसे करोड़ो रुपये की मालकिन बना देगा। जिसके लिए उसे तंत्र विद्या करनी होगी और उसके लिए दो लाख रुपये देने पड़ेगें।
जिनको वह तंत्र विद्या के जरिए दो करोड़ रुपये बना देगा। रामबीर ने पीडि़ता को अपने झांसे में ले लिया। जनवरी वर्ष 2019 में रामबीर ने पीडि़ता को अकेला बामनीखेड़ा में कमरे पर बुलाया। जहां पर रामबीर ने कहा कि जिन्न को प्रसन्न करने के लिए उसे संबंध बनाने होंगे। रामबीर ने कई बार पीडि़ता का दुष्कर्म किया। पीडि़ता का आरोप है कि रामबीर ने लगभग तीन महिने पहले एक लाख रुपये व एक महिने पहले एक लाख ले लिए। उसके बाद रामबीर ने पीडि़ता के घर में तंत्र विद्या करने की बात कहकर धूप जलाई और उसका दुष्कर्म किया।
पीडि़ता ने जब रुपयों की मांग की तो रामबीर टाल मटोल करता रहा। 9 जुलाई को पीडि़ता ने रामबीर के पास फोन किया और अपने रुपये मांगे तो वह टालता रहा। पीडि़ता ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है जिसे अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।