हरियाणा

Haryana: पूर्व उप मुख्यमंत्री Dushyant Chautala ने बड़ा खुलासा किया, BJP ने मुख्यमंत्री बनने का प्रस्ताव

Haryana में BJP-JJP गठबंधन टूटने के बाद वार-पलटवार का खेल शुरू हो गया है. इसी कड़ी में पूर्व CM Dushyant Chautala ने कहा कि BJP ने कैबिनेट बदलने के बाद CM बनने और सरकार का हिस्‍सा बनने का ऑफर दिया था, लेकिन हमने इससे इनकार कर दिया.

हाल ही में भारतीय जनता पार्टी गठबंधन से अलग हुए जननायक जनता पार्टी के नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री Dushyant Chautala ने Kejriwal का पक्ष लिया है। उन्होंने कहा कि जब केंद्रीय जांच एजेंसियों को रिमांड में कोई तथ्य नहीं मिला तो केजरीवाल को जेल भेज दिया गया. जांच एजेंसियों के पास इस बात को साबित करने के लिए अभी तक कोई सबूत नहीं है. Dushyant सोमवार को भिवानी में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। Dushyant ने यह भी कहा कि गठबंधन टूटने से पहले BJP ने CM बनने और कैबिनेट बदलाव के बाद सरकार का हिस्सा बनने का ऑफर दिया था, लेकिन हमने इससे इनकार कर दिया.

गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी
गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी

Dushyant Chautala ने परोक्ष रूप से प्रधानमंत्री Modi पर टिप्पणी करते हुए कहा कि जब 400 पार का बुखार 200 सीटों पर रुकेगा तो सत्ता विरोधी लहर जैसी चीजें अपने आप नजर आने लगेंगी. एक समय था जब नारा था- इंदिरा ही Congress है, Congress ही इंदिरा है। लेकिन चुनाव नतीजों ने इस नारे की सच्चाई उजागर कर दी. यही हाल BJP का भी होगा, जब वह 200 के अंदर सिमट जाएगी. भारत की जनता समझदार है और अपनी समझ के हिसाब से वोट करती है.

Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे
Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे

Back to top button