UP में दो लड़कों की फ्लॉप फिल्म फिर से रिलीज… PM Modi ने सहारनपुर की रैली में कहा
तीसरी बार केंद्रीय सत्ता पर काबिज होने के लिए BJP जोर-शोर से प्रचार में जुटी है. प्रधानमंत्री Narendra Modi ने खुद प्रचार की कमान संभाल ली है. इसी कड़ी में आज यानी शनिवार को PM Modi उत्तर प्रदेश के सहारनपुर पहुंचे. इस दौरान PM ने चुनावी रैली को संबोधित किया. चुनावी रण में जीत हासिल करने के लिए PM Modi ने अपने संबोधन में कांग्रेस और भारत गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री Yogi Adityanath समेत UP सरकार के कई मंत्री मौजूद रहे.
PM Modi ने राम-राम कहकर लोगों का अभिवादन किया और विपक्ष पर तीखे हमले किये. उन्होंने कहा कि विपक्ष की लड़ाई शक्ति से है, ये लोग शक्ति को नष्ट करना चाहते हैं. विपक्षी गठबंधन के लोग खुलेआम चुनौती दे रहे हैं कि उनकी लड़ाई सत्ता से है. PM ने पूछा कि क्या कोई सत्ता खत्म कर सकता है. PM ने कहा कि जिन्होंने सत्ता को नष्ट करने का काम किया है वो इतिहास में दर्ज हैं. UP में Congress और समाजवादी पार्टी के गठबंधन को लेकर PM ने राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर तंज कसा. PM ने कहा कि दो लड़कों की एक फ्लॉप फिल्म फिर से उत्तर प्रदेश में रिलीज हुई है.
‘BJP राजनीति नहीं, राष्ट्रनीति पर काम करती है’
इसके साथ ही PM ने कहा कि BJP राजनीति नहीं बल्कि राष्ट्रनीति पर काम करती है. BJP के लिए राष्ट्र सबसे पहले है। BJP का लक्ष्य सबका साथ और सबका विकास है। PM Modi ने सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि आज पूरी दुनिया में भारत का नाम हो रहा है. पूरी दुनिया में भारत की तारीफ हो रही है. उन्होंने कहा कि देश के 140 करोड़ वोटों की ताकत के कारण दुनिया में Modi का डंका बज रहा है. और हर तरफ से एक ही आवाज आ रही है कि देश में एक बार Modi सरकार बने.
‘लोग सत्ता के लिए नहीं बल्कि मिशन के लिए BJP में शामिल होते हैं’
आगे PM ने कहा कि आज BJP का स्थापना दिवस है. बड़ी संख्या में लोग BJP से जुड़ रहे हैं. BJP ने जनता का दिल और विश्वास जीता है। उन्होंने कहा कि देश की जनता सत्ता के लिए नहीं बल्कि मिशन के लिए BJP से जुड़ती है। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि BJP राजनीति नहीं बल्कि राष्ट्रनीति पर चलती है। पार्टी ने अपने संकल्पों को राजनीति से दूर राष्ट्रनीति की ओर रखा है. PM Modi ने कहा कि 2024 का चुनाव सिर्फ सरकार बनाने का चुनाव नहीं है, बल्कि ये चुनाव विकसित भारत बनाने का है.