पानीपत में राष्ट्रीय प्रधान महासचिव डॉ. केसी बांगड़ ने डीसी को सौंपा ज्ञापन
सत्यखबर पानीपत (ब्यूरो रिपोर्ट) – जिले में जेजेपी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव डॉ. केसी बांगड़ के नेतृत्व में सैंकेड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के बाद जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान डॉ. केसी. बांगड़ ने बताया कि यह प्रदर्शन सभी जिले मुख्याल्यों पर सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ, महिलाओं को सुरक्षा देने में नाकाम रहने के खिलाफ, युवाओं को रोजगार ना दे पाने के खिलाफ व प्रदेश में प्रतिदिन बिगड़ती हुई कानून व्यवस्था और डीजल व पैट्रोल के दामों में भारी वृद्धि के खिलाफ रोष जाहिर किया है।
उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में कानून तंत्र पूर्ण रूप से फेल हो चुका है। यहां पर महिलाएं, व्यापारी व आम-जन कोई सुरक्षित नहीं है। डॉ. बांगड़ ने कहा कि यह सरकार मात्र झूठे वायदे करके सत्ता हथियाने का काम करती है और उसके बाद जनता को बदहाल जीवन जीने के लिए मजबूर कर देती है, जिसका जेजेपी विरोध करती है और करती रहेगी व सरकार को आमजन के लिए सुरक्षित माहौल बनाने के लिए मजबूर कर देगी। उन्हेंने कहा कि आने वाले विधानसभा में इस अत्याचारी व निरंकुश सरकार को जनता प्रदेश से उखाड़ फैंकने का काम करेगी।