राष्‍ट्रीय

‘माफिया के लिए ‘राम नाम सत्य’…’, मुख्यमंत्री Yogi ने कैराना और नगीना के जनसभाओं में विपक्ष पर तीव्र आक्रोश व्यक्त किया

Meerut: मुख्यमंत्री Yogi Adityanath ने नगीना और कैराना में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि किसी हिंदू के लिए सहानुभूति का एक शब्द नहीं बोलने वाले SP, BSP और Congress के नेता माफिया के घर जाकर फातिहा पढ़ रहे हैं. कैराना में कहा कि ‘जिन्होंने हमें पलायन के लिए मजबूर किया, हमने उन्हें धरती से भागने पर मजबूर कर दिया.’

पहले लखनऊ में गुंडे-बदमाशों का सम्मान होता था, अब उन्हें सही जगह भेजा जा रहा है। कहा, ‘BJP सरकार ‘राम’ और माफिया ‘राम नाम सत्य’ की नीति पर काम कर रही है. वहीं, 500 साल बाद अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर में रामनवमी के भव्य आयोजन की बात कहते हुए हमला भी बोला.

Rishikesh News: राफ्टिंग करते समय नदी में गिरने से युवक की मौत! जानें क्या थे हादसे के कारण
Rishikesh News: राफ्टिंग करते समय नदी में गिरने से युवक की मौत! जानें क्या थे हादसे के कारण

कहा, ‘भारत एकमात्र देश है जहां आराध्या को अपने जन्मस्थान का सबूत देना पड़ा। इस समस्या का कारण Congress और SP है। CM ने सहारनपुर में रोड शो भी किया. नगीना में सीएम ने कहा कि Congress और SP के शासन में विश्वास का संकट था.

कितनी पीढ़ियाँ श्री राम की जन्मभूमि पर रामनवमी मनाने का सपना लेकर बैकुंठ धाम चली गईं। अयोध्या में रामनवमी में लाखों श्रद्धालु शामिल होंगे. यह सब प्रधानमंत्री Modi के कारण संभव हो सका है।’

Nishikant Dubey की टिप्पणी पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, विपक्षी दलों ने की कड़ी आलोचना
Nishikant Dubey की टिप्पणी पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, विपक्षी दलों ने की कड़ी आलोचना

Congress ने बाबा साहब को चुनाव हरवाया था और SP नेता 2012 में सरकार बनने पर वंचित समाज के स्मारकों को तोड़ने की बात करते थे। Congress ने चौधरी चरण सिंह को सम्मान नहीं दिया। प्रधानमंत्री Modi ने बाबा साहब से जुड़े पंचतीर्थ का निर्माण कराया है. कैराना में CM ने कहा, ‘अब यहां से कोई पलायन नहीं हो रहा है, बल्कि अपराधियों के लिए राम नाम सत्य है.’ बहनें-बेटियां सुरक्षित हैं. गुंडे-बदमाशों की सात पीढ़ियाँ अपराध करने से पहले दो बार सोचेंगी।

Back to top button