ताजा समाचार

टिहाड़ में दो दलों के बीच झड़प: AAP ने कहा – वहां कई हत्याएँ हो चुकी हैं, इन लोगों का Kejriwal के साथ भी ऐसा काम कर

Delhi की तिहाड़ जेल में कैदियों के बीच झड़प हो गई. कैदियों ने एक-दूसरे पर सुइयों से हमला कर दिया, जिसमें चार कैदी घायल हो गये. इस घटना के बाद आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर कहा है कि तिहाड़ जेल में मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal की जान को खतरा है. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद Sanjay Singh ने कहा है कि ये लोग Arvind Kejriwal के साथ भी ऐसी घटना को अंजाम दे सकते हैं.

AAP सांसद Sanjay Singh ने कहा कि ये लोग (BJP) Arvind Kejriwal की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं. जब तिहाड़ जेल में एक नहीं बल्कि कई हत्या की घटनाएं हो चुकी हैं तो ये लोग Arvind Kejriwal के साथ भी ऐसी घटना को अंजाम दे सकते हैं. CCTV से 24 घंटे निगरानी रखी जाती है. उनके खिलाफ गहरी साजिश चल रही है. आप (BJP) 23 दिनों तक उनकी (Arvind Kejriwal) जिंदगी से खेलते रहे. आपने उसे इंसुलिन नहीं दिया.

Sanjay Singh ने कहा कि BJP का जेल प्रशासन Delhi के मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal को नुकसान पहुंचाने की साजिश रच रहा है. उनके साथ आतंकवादियों जैसा व्यवहार किया जा रहा है. खूंखार अपराधियों की तरह शीशे की दीवार खड़ी कर उनकी बैठकें की जा रही हैं। पिछले 1-2 साल में तिहाड़ जेल में कई हत्याएं हो चुकी हैं. ऐसे में अगर वहां सीएम केजरीवाल को कुछ हो गया तो इसका जिम्मेदार कौन होगा? अगर अरविंद केजरीवाल जी को जेल में कुछ हुआ तो ये लोग कैमरे पर मुंह बनाकर आ जाएंगे.

आप सांसद ने कहा कि पिछले 10 सालों में बीजेपी ने कई राज्यों में विपक्षी दलों की सरकारों और पार्टियों को तोड़कर अपनी सरकार बनाई. इन लोगों ने चुनाव के जरिए नहीं बल्कि खरीद-फरोख्त के जरिए राज्यों में सरकारें बनाईं. उनके उम्मीदवार और नेता कह रहे हैं, 400 सीटें दीजिए, संविधान बदलना होगा. उनका एकमात्र उद्देश्य देश के संविधान और आरक्षण को नष्ट करना है। 2024 का चुनाव आखिरी चुनाव है. अगर Narendra Modi और BJP यह चुनाव जीत गए तो देश में आगे कोई चुनाव नहीं होंगे. इसकी शुरुआत गुजरात के सूरत से हो चुकी है. अगर ये लोग जीत गये तो देश में संविधान, आरक्षण और लोगों के अधिकार खत्म हो जायेंगे. बाबा साहेब के संविधान को खत्म कर देश को RSS के संविधान से चलाया जायेगा.

आपसी मारपीट में चार कैदी घायल

Delhi की तिहाड़ जेल की जेल नंबर 3 में कैदियों के दो गुट आपस में भिड़ गए. कैदी झगड़ों में सुइयों का प्रयोग करते थे। मारपीट में चार कैदी घायल हो गये हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक, घटना सोमवार शाम की है, जेल नंबर तीन में बाथरूम जाने को लेकर विवाद हुआ. चार कैदियों ने एक-दूसरे पर सुइयों से हमला कर दिया. घायलों की पहचान भूपेश, दीपक, दिनेश और दीपक के रूप में हुई है। हरिनगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Back to top button