हरियाणा

जल संचय व पौधारोपण अभियान में सबकी भागीदारी जरूरी – मनदीप कुमार

सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल ) – जल संचय व पौधारोपण अभियान में सबकी भागीदारी आवश्यक है। यह बात एसडीएम मनदीप कुमार ने कही। वे शुक्रवार को उपमंडल के पाजु खुर्द गांव के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में पौधारोपण करने के उपरांत बच्चों को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर एसडीएम ने बच्चों के साथ मिलकर विद्यालय प्रांगण में छायादार, फलदार व ओषधियुक्त 60 पौधे रोपित किए। अपने संबोधन में एसडीएम मनदीप कुमार ने कहा कि वृक्ष न केवल हमें फल व लकड़ी प्रदान करते हैं बल्कि प्रदूषण को दूर करके जीवन के लिए आवश्यक गैस आक्सीजन भी प्रदान करते हैं।

वृक्ष वर्षा कराने में सहायक तो हैं ही मृदा अपरदन को रोकने में इनकी भी अहम भूमिका होती है। पेड़- पौधों का मानव जीवन मे विशेष महत्व है यदि हम आने वाली पीढिय़ों को समृद्ध व स्वस्थ देखना चाहते हैं तो अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जल को बचाने में सबकी भागीदारी होनी चाहिए क्योंकि जल है तो कल है। जल संरक्षण के लिए सरकार अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रही है। आज हम जितना जल बचाएंगे, वह जल हमारी आने वाली पीढिय़ों के काम आएगा। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे जल को व्यर्थ न बहाए और जल संचय के प्रयास करें।

Haryana News: कटाई के मौसम में खेतों की आग ने मचाई हलचल, अब हर जिले में होगी कड़ी निगरानी
Haryana News: कटाई के मौसम में खेतों की आग ने मचाई हलचल, अब हर जिले में होगी कड़ी निगरानी

इस मौके पर मुख्य रूप से हरियाणा गौसेवा आयोग के सदस्य कुलबीर खर्ब, मुख्य अध्यापक सतीश शर्मा, शमशेर सिंह, सरपंच संदीप कुमार, कृष्ण पंच, सुनील, सुरेंद्र, दिलबाग, रामकरण व दलबीर सिंह मौजूद थे।

Haryana Weather: हरियाणा में मौसम बदलेगा रंग, गर्म हवाओं की जगह लेंगी उत्तरी ठंडी बयारें
Haryana Weather: हरियाणा में मौसम बदलेगा रंग, गर्म हवाओं की जगह लेंगी उत्तरी ठंडी बयारें

Back to top button