ताजा समाचार

Lok Sabha Elections: AAP नेता राघव चड्ढा क्यों हैं Election से गायब? ये वजय आई सामने ?

Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव के बीच आम आदमी पार्टी के सांसद Raghav Chadha गायब हैं, जिसके चलते लगातार सवाल उठ रहे हैं कि आखिर Raghav Chadha कहां हैं. AAP नेता Saurabh Bhardwaj ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सांसद को अपनी आंखों में जटिलताओं के बाद संभावित अंधेपन का सामना करना पड़ा। Chadha आंख की सर्जरी के लिए करीब दो महीने से लंदन में हैं।

Chadha जल्द ही अभियान में शामिल होंगे

बात करते हुए Saurabh Bhardwaj ने कहा कि वह आंखों के इलाज के लिए लंदन में हैं। उसकी आंखों की रोशनी भी जा सकती है. इसी इलाज के लिए वह यूके गए हैं। वह जल्द ही ठीक होकर अभियान में शामिल होंगे।’

IPL 2025: क्या पंत की खराब फॉर्म लखनऊ को प्लेऑफ से बाहर कर देगी या आज आएगा धमाकेदार वापसी का पल
IPL 2025: क्या पंत की खराब फॉर्म लखनऊ को प्लेऑफ से बाहर कर देगी या आज आएगा धमाकेदार वापसी का पल

Raghav की दृष्टि में सुधार किया जा सकता था

Delhi AAP नेता Saurabh Bhardwaj ने कहा कि फिलहाल वह ब्रिटेन में हैं. उनकी आँखों में कुछ जटिलताएँ थीं और मुझे बताया गया कि यह इतनी गंभीर थी कि उनकी दृष्टि भी जा सकती थी। वह अपने इलाज के लिए पिछले दो महीने से UK में हैं।

Raghav Chadha लंदन में हैं

आपको बता दें कि Raghav Chadha इस वक्त लंदन में हैं। वह अपनी पत्नी परिणीति चोपड़ा के साथ विट्रेक्टॉमी के लिए लंदन गए थे। विट्रोक्टोमी एक प्रकार की सर्जरी है जो आंख में रेटिना डिटेचमेंट को रोकने के लिए की जाती है।

PM Internship Scheme: आज खत्म हो रहा है मौका देश की टॉप कंपनियों में काम का सुनहरा ऑफर सिर्फ 10वीं पास को मिलेगा चांस
PM Internship Scheme: आज खत्म हो रहा है मौका देश की टॉप कंपनियों में काम का सुनहरा ऑफर सिर्फ 10वीं पास को मिलेगा चांस

Back to top button