जेजेपी के प्रदेश में जिलास्तरतीय विरोध प्रदर्शन पर सुभाष बराला की तीखी टिपप्णी
सत्यखबर टोहाना ( सुशील सिंगला ) – विधानसभा चुनावों का बिगुल हरियाणा में उदघोषित होने को है, जिसको लेकर सबसे ज्यादा उत्साहित भाजपा है वही प्रदेश की 10 की 10 लोकसभा सीट जीत कर पार्टी के खाते में डालने वाले सुभाष बराला भी इसके लिए विशेष तैयारियों में जुटे है एक मुलाकात में उन्होने विभिन्न महत्वपुर्ण विशेष पर जहां अपनी राय रखी वही पर जननायक जनता पार्टी के जिलास्तरीय विरोध प्रदर्शन पर भी तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि भाजपा की नाकामी नहीं उनकी खुद की पार्टी की नाकामी है वो खुद को एकजुट नहीं कर पा रहे है।
वही कुछ अन्य सवालों के जवाब में प्रदेश में विधानसभा चुनावों में पार्टी की नितियां क्या रहेगी? कैसे टिकट वितरण होगा? कितने फार्म उनके पास आए है इसके बारे प्रदेशअध्यक्ष सुभाष बराला ने अपने विचार व्यक्त किए । इसके साथ उन्होनें महिलाओं को यानी आधी आबादी का टिकट वितरण में पुरा प्रतिनिधित्व देने की बात कही।