हरियाणा

कांग्रेस के करनाल प्रत्याशी ने की चुनाव आयोग से पूर्व सीएम मनोहर लाल की शिकायत

सत्य खबर, करनाल । Congress’ Karnal candidate complains about former CM Manohar Lal to the Election Commission

करनाल में कांग्रेस की टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ रहे युवा कांग्रेस अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा ने चुनाव ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी सर्टिफिकेट (ईडीसी) जारी न करने का मुद्दा उठाया है। दिव्यांशु बुद्धिराजा ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने कहा है कि करनाल लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव में तैनात कर्मचारियों के इस अधिकार का हनन किया गया है।

बुद्धिराजा ने चुनाव आयोग में अवर सचिव केपी सिंह के हस्ताक्षर वाले 26 अप्रैल के पत्र का हवाला देते हुए मुख्य चुनाव आयोग को दिए गए प्रेजेंटेशन में लिखा है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी (हरियाणा) को आदेश देकर चुनाव ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी सर्टिफिकेट (ईडीसी) जारी करने से रोका गया और उन्हें पोस्टल बैलेट से मतदान करने के लिए मजबूर किया गया।

Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान
Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान

दिव्यांशु ने शिकायत पत्र में दावा किया कि राजस्थान के बांसवाड़ा लोकसभा व बागीदौरा विधानसभा उपचुनाव एक साथ हुए, वहां चुनाव की जिम्मेदारी संभाल रहे कर्मचारियों को ईडीसी जारी हुए। लेकिन करनाल लोकसभा व करनाल विधानसभा उपचुनाव भी एक साथ हुए,वहा मतदान में शामिल कर्मचारियों को ईडीसी जारी नहीं किया गया।

दिव्यांशु बुद्धिराजा ने कहा कि चुनाव ड्यूटी में लगे हजारों कर्मचारी जैसे कि पोलिंग ऑफिसर, पुलिस , ड्राईवर, सफाई कर्मी , वीडियो ग्राफर आदि को चुनाव ड्यूटी सर्टिफिकेट (ईडीसी) जारी करने की जगह उन्हें बैलेट पेपर के माध्यम से चुनाव में अपना मत गिराने को लेकर बाध्य किया गया है, जो उनके अधिकार के खिलाफ है।

उन्होंने कहा कि अगर एक ही चुनाव क्षेत्र के रहने वाले कर्मचारी व अधिकारी किसी अन्य पोलिंग स्टेशन पर तैनात होते है तो वो ईडीसी के माध्यम से वहां वोट कर सकते है, पोस्टल बैलेट की व्यवस्था केवल अन्यत्र तैनात कर्मचारियों के लिए है। लेकिन करनाल लोकसभा व विधानसभा उपचुनाव में तैनात कर्मचारियों के इस अधिकार का हनन हुआ। Congress’ Karnal candidate complains about former CM Manohar Lal to the Election Commission

Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज
Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज

Back to top button