सरकार नही कर रही है किसी भी द्वेष भावना से कार्यवाही – राव नरवीर
सत्यखबर गुरुग्राम (गौतम वशिष्ठ) – कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने इनकम टैक्स द्वारा कुलदीप बिश्नोई पर हुई कार्रवाई को लेकर अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में उनकी जमानत जब्त हो गई थी और ये जो कार्रवाई चल रही है कानून के तहत चल रही है हमें उन्हें छोड़ने की जरूरत नहीं है विभाग अपना काम कर रहा है हालांकि कुलदीप बिश्नोई और हुड्डा की कार्रवाई पर प्रदेश कांग्रेस में विरोध प्रदर्शन लगातार जारी।
बतादें कि राव नरबीर गुरुग्राम के सेक्टर-10 कम्युनिटी सेंटर पहुंचे थे। जहां कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने जनता की समस्याएं सुनी। जिसमें ग्रीन बेल्ट पर कब्जे से मुक्त करा कर उनको डेवलप करना, सीवर समस्या टूटे रोडों की समस्या जैसी समस्या रखी गई। साथ ही कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का जल्द निपटारा कर दिया जाएगा और इस तरह की समस्याएं का निपटारा होता भी देता है और साथ ही साथ समस्याएं उत्पन्न भी होती रहती हैं।