क्राइम्‌वायरलहरियाणा

गुरुग्राम के सोहना क्षेत्र में महिला सरपंच से दबंगों ने की बदसलूकी

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :

गुरुग्राम में सोहना खण्ड के गांव घामडोज में दबंगों के हौंसले इतने बुलंद हो गए कि उन्होंने सरेआम गांव की महिला सरपंच की BDPO स्टाफ की मौजूदगी में ही गाली गलौज कर धुनाई कर दी। वहीं सरपंच के साथ बदसलूकी, धक्का मुक्की कर पीटा। यह घटना तब घटी जब महिला सरपंच नाले की गंदगी साफ कराने अपने पति के साथ जेसीबी मशीन से सफाई करा रही थी। मामले में पुलिस को शिकायत दी गई है, लेकिन फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव घामडोज में साधना सरपंच है। वह गुरुवार को गांव में सार्वजनिक स्थान पर बने नाले से गंदगी हटाने के लिए गई थी। उसके साथ खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय के कर्मचारी भी थे। सरपंच साधना, उसके पति मनबीर सिंह व ग्राम सचिव मौके पर थे। जब वे नाले से जेसीबी से गंदगी को हटा रहे थे, इसी दौरान गांव घामडोज निवासी लाखन मौके पर आ पहुंचा। उसने वहां गाली गलौज शुरू कर दी।
आरोप है कि इस दौरान लाखन ने महिला सरपंच को गाली दी, फिर बाल पकड़ कर पीटा और धक्का मार कर दूर फेंक दिया। जब उसके पति ने इसका विरोध किया तो उसने उसके साथ ही मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान महिला सरपंच के बाल पकड़कर बुरी तरीके से मारपीट की गई। जिसपर वहां जमकर हंगामा हुआ। वहीं महिला ने भी दबंग पर काफी आरोप लगाकर पुलिस से कार्रवाई करने की शिकायत दी है,
भोंडसी पुलिस थाना में महिला सरपंच की ओर से इसकी शिकायत दी गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच चल रही है।

Back to top button