होडल में नगर परिषद बोर्ड की मीटिंग में हुआ हंगामा, कांग्रेस व बीजेपी पार्षदों ने एक दूसरे पर लगाए आरोप पत्यारोप
सत्यखबर होडल (हरिओम भारद्वाज) – होडल नगर परिषद की बोर्ड मीटिंग में एक बार तो जमकर हंगामा हुआ हालांकि कई प्रस्ताव तो पास हुए लेकिन कांग्रेस व बीजेपी पार्षदों ने जमकर होडल के विकास कार्यो को रोकने का एक दूसरे पर ठीकरा फोड़ा। आपको बता दे की कांग्रेस पार्षद देवेश ने बीजेपी पार्षदों पर आरोप लगते हुए कहा की बीजेपी के पार्षद इस लिए होडल के विकास में रोड़ा लगा देते है की कही कांग्रेस विधायक उदयभान और उनके बेटे बीजेपी से चेयमैन राजगोपाल को इसका श्रय न मिल जाए। क्योकि उदयभान के बेटे ने बीजेपी ज्वाइन की हुई है इस लिए कांग्रेस की छवि को धूमिल करने के लिए राजनीती के तहत विकास कार्यो को रोका जा रहा है करीब 9 महीने पहले भी यही प्रस्ताव पास किए गए थे। लेकिन आज तक उनपर इन बीजेपी के पार्षदों ने अदिकारियों पर ऊपर से शासन के दवाव बनाकर कार्य शरू नहीं होने दिए जा रहे है।
वही बीजेपी के पार्षदों ने कांग्रेस से विधायक उदयभान व उनके बेटे पार्षद देवेश व उनके बेटे नगर परिषद चेयमैन राजगोपाल आरोप लगते हुए तीनो पिता व बेटे मिलकर बीजेपी की छवि को बिगड़ने में लगे हुए है चेयरमेन है। तो बीजेपी में लेकिन कांग्रेस विधायक का बेटा है और तीनो मिले हुए है यह तीनो इस लिए होडल के विकास में राजी नहीं है कही आनेवाले विधान सभा चुनावों में इसका श्रेय बीजेपी को न मिल जाए।
मामला चाहे कुछ भी हो लेकिन इस राजनीती की लड़ाई में आखिर नुकशान होडल की जनता का हो रहा है। राजनितिक लड़ाई में आखिर होडल की जनता को विकास से वंचित रहना पड़ रहा है।