हरियाणा

हरियाणा की हर फैक्ट्री में 100 में से 75 लोग हरियाणा के होने का बनाएंगे पहला कानून – दुष्यंत चौटाला

सत्यखबर चंडीगढ़, (ब्यूरो रिपोर्ट) – जननायक जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला ने अपने जन चौपाल कार्यक्रम के दौरान कहा कि प्रदेश में जजपा की सरकार आने पर हरियाणा की हर फैक्ट्री में 100 में से 75 लोग हरियाणा के होने का पहला कानून बनाएंगे। उन्होंने कहा कि जेजेपी का हर युवा के हाथ में रोजगार देने का लक्ष्य है और जिसे ‘रोजगार मेरा अधिकार’ का कानून लागू करके पूरा किया जाएगा। चौटाला सोमवार को अपने जन-चौपाल कार्यक्रम के अंतर्गत गुरुग्राम जिले के पटौदी हलके के विभिन्न गांवों में ग्रामीणों से रूबरू हो रहे थे।

इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में अगर सबसे ज्यादा रोजगार की संभावनाएं हैं तो वह गुड़गांव में है लेकिन सरकार की गलत नीतियों के कारण आज एक भी नया उद्योग गुड़गांव में नहीं लगा, जबकि कई प्लांट बंद हो चुके है।

 

उन्होंने कहा कि बड़े-बड़े उद्योगों सहित छोटी-छोटी फैक्ट्रियों में गुड़गांव या हरियाणा के युवा नहीं बल्कि अन्य प्रदेशों के युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है जो कि प्रदेश के युवाओं के हक पर डाका है।

चौटाला ने कहा कि अगर आपके समर्थन और प्यार से चौधरी देवीलाल के सपनों की जननायक जनता पार्टी की सरकार बनी तो प्रदेश में जितने भी निजी उद्योग हैं उन सभी में 75% रोजगार हरियाणा के युवाओं के लिए आरक्षित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिस दिन जेजेपी की सरकार बन गई उसी दिन यह कानून बना दिया जाएगा कि हर फैक्ट्री, उद्योग में 75% नौकरी प्रदेश के युवाओं को मिले।

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इससे बड़ी त्रासदी और क्या होगी कि गुड़गांव क्षेत्र में आज भी हजारों लाखों युवा बेरोजगार घूम रहे हैं जबकि आप लोगों की ही जमीन पर उद्योग चल रहे हैं और आपका ही बिजली पानी ले रहे हैं।

वहीं इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने प्रदेश के सीएम मनोहर लाल पर बोलते हुए कहा कि वे गुड़गांव जिला के कष्ट निवारण समिति के अध्यक्ष हैं परंतु गुड़गांव क्षेत्र के लोगों के एक भी कष्ट का निवारण नहीं हो रहा है। गुड़गांव जिले के गांवों में न तो पीने का पानी है और ना ही लोगों को मूलभूत सुविधाएं मिल रही हैं।

इस दौरान दुष्यंत चौटाला को ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव में पीने का पानी नहीं है और ना ही सड़कें हैं। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि इस क्षेत्र में सरकार के दबाव के कारण जिला प्रशासन जानबूझकर ट्यूबवेल के कनेक्शन काट रहा है।

पूर्व सांसद श्री चौटाला ने कहा कि गुड़गांव क्षेत्र का भाजपा सरकार ने भट्ठा बैठा दिया है। यहां पर लोगों को न तो पीने का पानी मिल रहा है और ना ही बिजली मिल पा रही है।

दुष्यंत चौटाला ने बताया कि जन चौपाल के दौरान उनको बुजुर्ग बुढ़ापा पेंशन नहीं मिलने की परेशानी सब जगह बता रहे है। उन्होंने कहा कि जेजेपी की सरकार बनने पर 55 साल की महिलाओं को तथा 58 साल के पुरुषों को घर बैठे ही पेंशन मिला करेगी और उन्हें पेंशन के लिए बैंक या डाकघर में धक्के नहीं खाने पड़ेंगे । उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी सात हजार के करीब गांवों में पीने के पानी के लिए आरओ प्लांट लगाए जाएंगे ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोग कैंसर जैसी भयंकर बीमारी से बच सकें।

साथ ही दुष्यंत चौटाला ने कहा कि भाजपा सरकार ईमानदारी का ढोंग पीट रही है जबकि हकीकत यह है कि हर हर जगह पर भ्रष्टाचार का बोलबाला है। उन्होंने कहा कि रोडवेज में किलोमीटर स्कीम में किया गया घोटाला इसका जीता जागता सबूत है। दुष्यंत ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में दर्जनों परीक्षाओं के पेपर आउट हुए और जब पकड़े गए तो सरकार ने अधिकारियों के सिर दोष जड़ दिया।

इससे पहले पटौदी क्षेत्र के गांवों में पहुंचने पर दुष्यंत चौटाला का जोरदार स्वागत किया गया एवं उन्हें सम्मान सूचक पगड़ी पहनाई गई। श्री चौटाला ने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों ने उन्हें जो पगड़ी पहनाई है उसकी लाज रखेंगे और कभी इस क्षेत्र की पगड़ी को झुकने नहीं देंगे।

इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनंत राम तंवर, पूर्व विधायक गंगा राम, जिला प्रधान सूबे सिंह बोहरा, महेश चौहान, ऋषिराज राणा, रविंद्र कटारिया, राजेश बालेवा, कृष्ण गाडौली, नरेश सहरावत, अमरनाथ कश्यप सहित पार्टी के कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button