मेरी फसल मेरा ब्यौरा स्कीम को लेकर एसडीएम ने ली बैठक
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – मेरी फसल मेरा ब्यौरा स्कीम को लेकर एसडीएम मनदीप कुमार ने मंगलवार को अपने कार्यालय में अधिकारियों की बैठक ली। अधिकारियों को संबोधित करते हुए एसडीएम मनदीप कुमार ने कहा कि किसानों के लिए हरियाणा सरकार ने यह योजना लागू की है। इस स्कीम के तहत सभी किसानों का रजिस्ट्रेशन किया जाना है। इस कार्य के लिए प्रशासन की ओर से कमेटी गठित की गई है। इस कमेटी में ग्राम सरपंच, पटवारी व पंचायत सचिव शामिल होंगे। यह कमेटी में गांवों में जाकर सर्वे कार्य करेगी।
सर्वे सहीं प्रकार से हो इसके लिए सफीदों ब्लॉक व पिल्लूखेड़ा ब्लॉक में अलग-अलग से सर्वे कमेटियां गठित की गई हैं। उन्होंने बताया कि किसान अपनी-अपनी फसलों की जानकारी सर्वे कमेटी को देंगे और वह कमेटी उस जानकारी को फार्म में भरकर ऑनलाईन दर्ज करेंगी। इससे यह जानकारी प्राप्त होगी कि किस किसान ने अपने-अपने खेत में क्या-क्या बो रखा है। किसान ऑनलाइन माध्यम से अपनी फसल का ब्यौरा किसी भी वक्त प्राप्त कर सकता है। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वह गांव में आने वाली सर्वे कमेटियों को अपनी फसल का सही-सही ब्यौरा दर्ज करवाएं ताकि भविष्य में उन्हें उचित लाभ प्राप्त हो सके।
उन्होंने बताया कि इस योजना का मकसद किसान की फसल का पंजीकरण, खेत का ब्यौरा, किसानों के लिए एक ही जगह पर सारी सरकारी सुविधाओं की उपलब्धता और समस्या निवारण के लिए एक अनूठा प्रयास, कृषि संबंधित जानकारियां समय पर उपलब्ध कराना, खाद्य ,बीज, ऋण एवं कृषि उपकरणों की सब्सिडी समय पर उपलब्ध करवाना, फसल की बिजाई-कटाई का समय और मंडी संबंधित जानकारी उपलब्ध कराना और प्राकृतिक आपदा-विपदा के दौरान सही समय पर सहायता दिलाना है। इस मौके पर नायब तहसीलदार रामपाल शर्मा भी मौजूद थे।