हरियाणा

गुरुग्राम में शुक्रवार को समाधान शिविर में सुनी 70 शिकायतें, लोगों में चर्चा केवल लालीपोप

सत्य ख़बर,गुरूग्राम, सतीश भारद्वाज :

जिला में आयोजित हो रहे समाधान शिविरों में त्वरित समाधान मिलने से लोगों ने हरियाणा सरकार व जिला प्रशासन की कार्यशैली की सराहना की है। शिविर में लोगों को उनकी समस्याओं का तुरंत प्रभाव से समाधान मिल रहा है।

Haryana Crime: हरियाणा में घरेलू कलह बना खूनी खेल, पत्नी और आठ महीने के बेटे की हत्या
Haryana Crime: हरियाणा में घरेलू कलह बना खूनी खेल, पत्नी और आठ महीने के बेटे की हत्या

डीसी निशांत कुमार यादव ने शुक्रवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में एसडीएम गुरूग्राम रविंद्र कुमार व अन्य अधिकारियों संग परिवार पहचान पत्र के अलावा प्रॉपर्टी आईडी, राशन कार्ड, बिजली, पेयजल, पुलिस से संबंधित तथा विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशनों आदि से संबंधित 45 मामलों की समस्याएं सुनी। इस दौरान 16 शिकायतों का उन्होंने मौके पर ही निवारण कर शिकायतकर्ता को राहत प्रदान की। वहीं 29 शिकायतों में निवारण अवधि निर्धारित करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि समाधान शिविर में ज्यातर समस्याएं फैमिली आईडी यानी पीपीपी को लेकर आ रही हैं। इसके लिए उन्होंने पीपीपी के जिला प्रबंधक व उनकी टीम को शिविर में कंप्यूटर लगवाकर तुंरत समाधान करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर शिकायत कर्ता के पास सभी जरूरी दस्तावेज मौके पर होते है तो उसकी समस्या का समाधान तुरंत कर दिया जाता है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक कार्यदिवस पर जिला स्तर का स्थानीय लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में व प्रत्येक उपमंडल स्तर पर एसडीएम कार्यालय में सुबह 9 से 11 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। अगर किसी को सरकार की योजनाओं का लाभ लेने में व अन्य कोई समस्याएं आ रही हैं तो वे समाधान शिविरों में अपनी शिकायतों का त्वरित समाधान करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि आमजन को राहत देने के लिए शुरू किए गए समाधान शिविर के तहत शुक्रवार को पटौदी में 10, सोहना में 14 व मानेसर में 1 समस्या की सुनवाई की गई ।

Haryana News: करनाल के जटपुरा में पुरानी दुश्मनी का हुआ खौफनाक टकराव, पुलिस भी बनी निशाना
Haryana News: करनाल के जटपुरा में पुरानी दुश्मनी का हुआ खौफनाक टकराव, पुलिस भी बनी निशाना

Back to top button