क्राइम्‌हरियाणा

हरियाणा के हिसार जिले में युवक को फावड़े से मारने की साजिश,वारदात हुई CCTV में कैद।

सत्य खबर, नई दिल्ली।

हरियाणा के हिसार जिले के विजयनगर में युवक को फावड़े से मारने की साजिश की गई। यह मामला देर रात का है। सीसीटीवी में सारी वारदात कैद हो गई।आरोपी ने पिता संग मां को पीटा और फिर पड़ोसी के साथ भी की लड़ाई।पड़ोसी रवि ने घायल वरुण(29) को गालियां भी दी और फावड़े से किया वार। यह वारदात 23 को देर रात करीबन 8 बजे की गई।

आरोपी ने घर जाकर रची साजिश

बताया जा रहा है कि वरुण देर रात को घर से बाहर अपनी गाड़ी साफ कर रहा था। उसका पड़ोसी रवि बाहर आकर उससे लड़ाई करने लगा और साथ में गाली ग्लोच की फिर बाद में रवि लड़कर घर के अंदर चला गया और घर से फावड़े के साथ बाहर आया और पीछे से वरुण पर हमला किया।

हमले के पीछे की वजह 

वरुण ने बताया है कि रवि जादू टोने का काम करता है। जिसकी वजह से पूरे मोहल्ले ने उसके प्रति कदम उठाया  और कानूनी कार्यवाही की मांग की है। वरुण भी मोहल्ले वालो के साथ है। रवि ने वरुण जान से मारने की धमकी भी दी थी। झगड़ा सुनकर पड़ोसी इकट्ठा हो गई और पुलिस को सूचना दी । पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल वरुण को हिसार के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया।

पुलिस ने की कार्यवाही

पुलिस ने शिकायतकर्ता के बयान दर्ज कर लिए हैं। शिकायतकर्ता ने कहा है कि रवि ने मुझ पर इसलिए हमला किया क्योंकि मैंने उसका विरोध किया था वह जादू टोने का काम करता है और पूरे मोहल्ले ने इसका विरोध किया है और इसके बाद शिकायतकर्ता ने पुलिस से जल्द कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने फिलहाल घायल के बयान दर्ज कर लिए हैं।

Back to top button