हरित क्रांति के बाद अब जल संरक्षण को क्रांति बनाना होगा – मीरा रंजन
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – सफीदों उपमण्डल के हाट गांव के हटकेश्वर तीर्थ परिसर में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के सौजन्य से जल संरक्षण पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में केंद्र में आईएएस अधिकारी मीरा रंजन, जींद के उपायुक्त डा. आदित्य दहिया व अतिरिक्त उपायुक्त जयकिशन अभीर ने विशेष रूप से शिरकत की। कार्यक्रम में आईएएस अधिकारी मीरा रंजन ने खेतों की मेढों को मजबूत बनाने पर बल देते हुए कहा कि देश मे हरित क्रांति के बाद अब जल संरक्षण को क्रांति बनाना होगा।
जल संरक्षण के प्रति गम्भीर होने का आग्रह करते हुए उपस्थित ग्रामीणों को कहा कि पानी का संकट हमारे सामने है और हम जल संरक्षण करेंगे तो ही हमारा भविष्य सुरक्षित रह सकता है। हमें इस बात को गम्भीरता के साथ समझना होगा कि हमारे देश मे केवल तीन माह के दौरान ही बारिश होती है और आज बरसात के पानी को संरक्षित कर समस्या के समय की जरूरत पूरी करने को रखने पर काम करने की जरूरत है।
वहीं उपायुक्त डा. आदित्य दहिया ने कहा कि बारिश के जल के प्रबंधन के अलावा किसान को भी कम पानी की फसलों को अपनाना होगा, धान को भी कम पानी के प्रयोग के साथ उगाया जा सकता है। तीर्थ परिसर में त्रिवेणी के रोपण के साथ शुरू हुए इस कार्यक्रम मे उपस्थित सभी लोगों ने पानी की एक एक बूंद को बचाने की शपथ ली। आईएएस अधिकारी मीरा रंजन जल संरक्षण को लेकर अधिकारियों से फीडबैक भी लिया।
इस मौके पर मुख्य रूप से जिला वन अधिकारी रोहताश बीरथल, डीडीपीओ राजेश कुमार, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमरदीप सिंह व कृषि उपनिदेशक डा. सुरेंद्र मलिक सहित काफी तादाद में लोग मौजूद थे।