Weather Updates : समय से पहले दिल्ली पहुंचा मानसून है गुस्से में जानिए अन्य राज्यों के हाल
सत्य खबर,नई दिल्ली ।
राष्ट्रीय राजधानी में इस सप्ताहांत भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना थी, लेकिन इससे पहले ही दिल्ली में बारिश शुरू हो गई. 28 जून की सुबह के 3 बजे से दिल्ली में लगातार बारिश हो रही है. भारी बारिश के कारण सड़कों पर पानी भरने और निचले इलाकों में जलभराव भी दिख रहा है. बृहस्पतिवार को भी दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश हुई. मानसून आमतौर पर 27 से 29 जून के बीच दिल्ली में प्रवेश करता है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल मानसून 26 जून को दिल्ली पहुंचा था. IMD के मुताबिक, 29 और 30 जून को दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना थी, लेकिन बारिश इससे पहले ही हो गई.
राजस्थान के कई हिस्सों में मानसून की सक्रियता से अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई है. पिछले 24 घंटे में भरतपुर, अजमेर एवं कोटा संभागों के कुछ भागों में मेघ-गर्जन के साथ मूसलाधार वर्षा हुई जबकि जोधपुर एवं बीकानेर संभागों के कुछ भागों तथा उदयपुर एवं जयपुर संभागों के अनेक भागों में मेघ-गर्जन के साथ हल्के से मध्यम बारिश हुई. मौसम केन्द्र के प्रभारी राधेश्याम शर्मा ने बताया कि इस दौरान धौलपुर, ब्यावर, भरतपुर, भीलवाड़ा, टोंक, जयपुर एवं कोटा जिलों में कहीं मूसलाधार एवं कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज की गई है. उनके अनुसार धौलपुर में सर्वाधिक बारिश 131 मिमी दर्ज की गई है. आगामी तीन-चार दिनों में राज्य के कुछ और भागों में मानसून के आगे बढ़ाने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं. पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में मेघ-गर्जन के साथ बारिश की गतिविधियां आगामी दिनों में जारी रहेगी. 29 जून से उत्तर-पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है.
असम के डिब्रूगढ़ शहर में बृहस्पतिवार सुबह भारी बारिश के बाद अधिकतर सड़कों पर पानी भर गया. ब्रह्मपुत्र नदी के तट पर स्थित डिब्रूगढ़ में अनियोजित जल निकासी व्यवस्था के कारण उन्हें दशकों से बाढ़ और जलभराव का सामना करना पड़ रहा है. डिब्रूगढ़ असम के सबसे पुराने शहरों में से एक है और बरसात के मौसम में यह सबसे ज्यादा प्रभावित होता है. इस दौरान असम में बाढ़ की स्थिति में सुधार हुआ है, हालांकि बुधवार शाम तक सात जिलों में लगभग 1.4 लाख लोग अब भी प्रभावित हैं. कछार में सबसे अधिक लगभग 75 हजार लोग प्रभावित हैं, वहीं करीमगंज में करीब 56500 लोग और धेमाजी में लगभग 3800 लोग बाढ़ से जूझ रहे हैं. इस साल बाढ़, भूस्खलन और तूफान आदि के कारण अब तक राज्य में 41 लोगों की जान जा चुकी है.
[28/06, 7:42 am] Satishsharma: सत्य खबर,हिसार ।
हरियाणा में बदमाशा बेखौफ हो गए हैं। खासकर हिसार में एक के बाद एक व्यापारियों को डराया और धमकाया जा रहा है। विदेशी नंबरों से धमकी भरे कॉल आ रहे हैं। जहां सरकार ने एक्शन लेते हुए हिसार एसपी मोहित हांडा का ट्रांसफर कर दिया वहीं घटना के 4 दिन बीत जाने के बाद भी हिसार पुलिस आरोपितों तक नहीं पहुंच पाई है। इसी के चलते ऑटो मार्केट के व्यापार आज दुकानें बंद कर विरोध जताएंगे। व्यापारी नेता बजरंग दास गर्ग के नेतृत्व में व्यापारी दुकान नंबर 28 के सामने प्रदर्शन करेंगे और हरियाणा सरकार और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करेंगे। वहीं घटना के बाद से ही पुलिस ऑटो मार्केट में मुस्तैद दिखाई दे रही है। पुलिस ने जिले भर में नाकों को एक्टिव कर दिया और 20 अतिरिक्त नाके लगाए गए हैं। इन नाकों पर दो-दो शिफ्ट में पुलिस 24 घंटे तैनात रहेगी। पुलिस की ओर से सिरसा चुंगी, सेक्टर 33, बरवाला चुंगी, नाका रायपुर रोड, मिर्जापुर चौक, एटीएम थाना चौक पर, शिव कालोनी फाटक, पटेल नगर, तोशाम रोड पर आधार अस्पताल के पास , बालसमंद चौक, राजगढ़ रोड, कैमरी रोड, भानू चौक, निरंकारी भवन चौक, जिंदल चौक, सुरेवाला चौक, पड़ाव चौक पर नाकाबंदी की गई है।
हिसार में पहली घटना सोमवार को हुई थी। नई ऑटो मार्केट में इनेलो नेता राम भगत गुप्ता के महेंद्रा शोरूम पर बदमाशों ने 30 राउंड फायर कर 5 करोड़ की फिरौती मांगी थी। बदमाश खुले आम पुलिस को चुनौती देते हुए हवाई फायर कर और शोरूम पर फायरिंग करके गए थे मगर आरोपितों की पहचान हो जाने के बाद भी पुलिस आरेपितों को नहीं पकड़ पाई है।
इसके बाद मंगलवार रात को हिसार की ऑटो मार्केट के भीम ऑटो मोबाईल के मालिक से दो करोड़ की रंगदारी मांगी गई है। दुकान मालिक ने बताया कि “उनके पास सोमवार रात 9 बजे एक वाइस कॉल आई। मैंने फोन पर बात की तो उसने कहा मैं बोल रहा हूं। अभी महेंद्रा एजेंसी पर गोली चली थी। भाई तू भी 2 करोड़ रुपये तैयार कर ले। एक हफ्ते का समय है। इसके बाद ऑटो मार्केट में ही गोयल तिरपाल हाउस संचालक से 2 करोड़ की रंगदारी मांगी गई। इन तीनों मामलों के बाद ऑटो मार्केट के व्यापारी खफा हैं।
तिरपाल व्यापारी मनीष गोयल उर्फ मोनी ने बताया कि वो मंगलवार को अमृतसर गए हुए थे। पहले विदेशी नंबर से उनके बेटे के पास काल की। कई बार काल आने के उनके बेटे ने नंबर को ब्लॉक कर दिया। इसके बाद उनके पास दो काल आई। बात नहीं हो पाई तो वाइस मैसेज भेज दिया। मैसेज सुनकर वो भी एक दम सहम गया। बुधवार को अपने भाइयों को घटना के बारे में बताया। इसके बाद पुलिस को सूचित किया। वीरवार को डीएसपी सत्यपाल सिंह यादव आए थे। उन्होंने आश्वासन दिया है की धमकी देने वाले जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे। सुरक्षा के लिए एक पुलिस कर्मी तैनात किया गया है।
1970 के दशक से बनी आटो मार्केट में कारोबारियों की एक नई बल्कि कई पीढ़ियों अपना व्यापार चला रही है। इस मार्केट में 1300 से ज्यादा दुकानें हैं, जिनमें साइकिल से लेकर कार, बस, बाइक ट्रक समेत हर वाहन का काम किया जाता है। यहां पर करीब 15 हजार लोग काम करते हैं। मार्केट का करीब 5 करोड़ का रोजाना का कारोबार है। इतना ही नहीं इस मार्केट में हरियाणा ही नहीं दूसरे राज्यों से भी ट्रक समेत अन्य वाहन काम के लिए आते हैं। इनमें पंजाब,राजस्थान, हिमाचल, उत्तरप्रदेश और दिल्ली शामिल हैं। ऐसे में एक दिन मार्केट बंद होने से व्यापारी और आमजन दोनों को नुकसान होगा।
हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा आटो मार्केट व शहर में व्यापारियों के साथ अनेकों जगह मीटिंग लेने के बाद पैदल मार्च निकाला गया। 28 जून को पूरी तरह आटो मार्केट व नई अनाज मंडी बंद करने का आह्वान किया। बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा में लगातार फिरौती, लूटपाट की वारदातें होना बहुत बड़ा चिंता का विषय है। हरियाणा में लगातार अपराध बढ़ने के कारण प्रदेश का व्यापारी व आम जनता अपनी जान माल की सुरक्षा के लिए भारी चिंतित है। सरकार अपराध पर अंकुश लगाने व अपराधियों को पकड़ने में पूरी तरह से विफल सिद्ध हुई है इसलिए अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। जब तक सरकार अपराधियों का पक्का चीरा नहीं लगाएगी तब तक अपराध पर अंकुश लगाना बड़ा भारी मुश्किल है।